राहुल गांधी का सरकार से सवाल पूछना उनका अधिकार है: कांग्रेस सांसद
राहुल गांधी के संसद में बोलने नहीं देने के बयान पर कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने कहा, ‘यह आरोप नहीं, सच्चाई है. राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं. संसद के अंदर सरकार से सवाल पूछना उनका अधिकार है, लेकिन सरकार यह अधिकार छीन रही है. पहले भी विपक्षी नेताओं के माइक्रोफोन बंद कर दिए गए थे. यह सरकार कहती है कि सिर्फ वे ही बोलेंगे, और विपक्ष चुप रहे. राहुल गांधी सही कह रहे हैं. हर बार यह सरकार उन्हें चुप कराने की कोशिश करती है, लेकिन राहुल गांधी डरने वाले नहीं हैं, और वे बोलेंगे.’