दिल्ली के व्यापारी संगठनों ने गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी
लालकिले के पास हुए धमाके के बाद से पूरी दिल्ली में ही दहशत का माहौल है, चांदनी चौक में ही 40 हजार से ज्यादा दुकानें हैं. दिल्ली में व्यापारियों और उद्यमियों के शीर्ष संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री CTI चेयरमैन बृजेश गोयल ने इस मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. जिसमें लाल किला और चांदनी चौक में अतिक्रमण, अवैध पार्किंग, अवैध ई रिक्शा, बेघर और अवैध रेहड़ी पटरी का मुद्दा उठाया गया है.

