बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए बंपर जीत की ओर जा रहा है. इस जीत का जश्न मनाने के लिए पीएम मोदी भाजपा दफ्तर से कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
LIVE FEED
छठ पूजा को ड्रामा बताने वालों ने अब तक नहीं मांगी है माफी, बोले पीएम मोदी
बिहार में अब जंगलराज की वापसी नहीं होगी. यह जीत उन नौजवानों की है, जिनको लाल झंडे और कांग्रेस ने बर्बाद किया. बिहार विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है और यह यात्रा रुकने वाली नहीं है. जो लोग कहते थे कि बिहार को इंडस्ट्री नहीं चाहिए, एयरपोर्ट नहीं चाहिए, एक्सप्रेस वे नहीं चाहिए, आज की जीत उनका जवाब है. भारत के विकास में बिहार के लोगों की बड़ी भूमिका रही है. जिन लोगों ने दशकों तक देश पर शासन किया, उन लोगों ने बिहार की एक झूठी छवि बनाई और उन्हें बदनाम किया. यहां की परंपरा और संस्कृति का अपमान किया. छठ पूजा को ड्रामा बता दिया. आजतक इन्होंने माफी भी नहीं मांगी है. हमारी सरकार छठ को यूनेस्को की सूची में डालने का प्रयास कर रही है, ताकि इस संस्कृति से पूरी दुनिया जुड़ सके. इस बार रेलवे स्टेशनों पर भी छठ के गीत बजे थे.
जमानत पर चल रहे लोगों का साथ जनता नहीं देती है, बोले पीएम
बोले पीएम मोदी, अब देश का मतदाता एसआईआर प्रक्रिया को बहुत गंभीरता से लेता है और इसका समर्थन भी करता है. बिहार ने ऐसा करके दिखा भी दिया. हम मतदाता का हक होता है, उसकी अहमियत होती है. हर पार्टी का कर्तव्य है कि वे भी इस प्रक्रिया में भाग लें और शुद्धिकरण में सहयोग करें. बिहार ने लोकतंत्र पर हमला करने वाली ताकतों को धूल चटा दिया. बिहार ने दिखाया है कि झूठ हारता है. जनविश्वास जीतता है. बिहार ने डंके की चोट पर कह दिया, जमानत पर चलने वाले लोगों का जनता साथ नहीं देती है.
-
#BiharElections | Delhi: Prime Minister Narendra Modi says, “…This election has further strengthened the public’s trust in the Election Commission of India. The consistently high voter turnout over the past few years, the increased turnout by the deprived and the exploited, is… pic.twitter.com/pWVk5ZMwRu
— ANI (@ANI) November 14, 2025
चुनाव आयोग का बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने चुनाव में अद्भुत इंतजाम किया, बोले पीएम
पीएम मोदी बोले, कुछ लोगों ने बिहार में एमवाई समीकरण बनाया था. लेकिन हमलोगों ने एमवाई को महिला और यूथ बना दिया. हमारे सभी साथियों ने बेहतरीन लीडरशीप दिखाई. एनडीए कार्यकर्ताओं ने बूथ लेवल पर तालमेल दिखाया. हम उन सबका अभिनंदन करते हैं. दूसरे राज्यों से आए हुए कार्यकर्ताओं ने भी खूब मेहनत की. हम उपचुनाव में जीते गए उम्मीदवारों को भी बधाई देते हैं. वहां के मतदाताओं का भी हम धन्यवाद करते हैं. भारत के चुनाव आयोग पर जनता का विश्वास और अधिक बढ़ा है. भारी मतदान होना, वंचितों और शोषितों द्वारा अधिक से अधिक मतदान करना, ये चुनाव आयोग की बहुत बड़ी सिद्धि है. यह वही बिहार है, जो पहले माओवादी आतंक से ग्रसित था, नक्सल प्रभावित इलाकों में तीन बजे वोटिंग खत्म हो जाती थी. लेकिन इस बार के चुनाव में बिना किसी भय के लोगों ने उत्सव की तरह भाग लेकर इसमें हिस्सा लिया. जंगलराज में तो बूथ ही लूट लिए जाते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं होता है.
-
#BiharElections | Delhi: Prime Minister Narendra Modi says, “.Some parties in Bihar had created the appeasement formula of MY. But today’s victory has given a new positive MY formula, and that is Mahila and Youth. Today, Bihar is among those states of the country which have the… pic.twitter.com/kxUKI76cG1
— ANI (@ANI) November 14, 2025
बिहार के लोगों ने गर्दा उड़ा दिया, बोले पीएम मोदी
भाजपा दफ्तर से पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं. बिहार में मिली बंपर जीत के बाद पीएम मोदी यहां पर पहुंचे हैं. पीएम ने सभी का धन्यवाद किया. पीएम ने कहा- आज की जीत … बिहार के लोगों ने बिलकुल गर्दा उड़ा दिया. बिहार के घर-घर में मखाने की खीर बनाना पक्का कर दिया. हम तो मेहनत करते हैं और जनता का दिल चुराकर बैठे हैं. बिहार में फिर एक बार एनडीए सरकार आ गई. पीएम मोदी ने लोगों से नारे भी गवाए. उन्होंने कहा, अब वापस नहीं आएगी कट्टा सरकार. बिहार के लोगों ने समृद्ध बिहार के लिए मतदान किया है. मैंने बिहार की जनता से रिकॉर्ड वोटिंग के लिए आग्रह किया था. और उन्होंने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.
-
#BiharElections | Delhi: “Jai Chhathi Maiya, yeh prachand jeet, atoot vishwas, Bihar ke logo ne bilkul garda uda diya hai, ” says Prime Minister Narendra Modi as he begins his address to celebrate the NDA’s victory in the Bihar elections. pic.twitter.com/zSam0FYoHO
— ANI (@ANI) November 14, 2025
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम मोदी का किया स्वागत, बोले- बिहार की जनता ने जंगलराज को नकारा
भाजपा दफ्तर पहुंचने पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम मोदी का किया स्वागत. उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के लिए उन्हें बधाई भी दी. नड्डा ने कहा कि यह जीत सुनामी की तरह है. उन्होंने कहा कि यह जीत विकास पर मुहर है. चुनाव विकास बनाम जंगलराज के बीच था, और लोगों ने विकास को चुना. नड्डा ने कहा कि हमारे पीएम ने जनता को लेकर जो भी फैसले किए, डबल इंजन की सरकार ने बिहार के लिए जो काम किया, आज उसी का परिणाम आया है.
-
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi felicitated by Union Minister and BJP National President JP Nadda, Defence Minister Rajnath Singh, Union Home Minister Amit Shah at the party headquarters in Delhi
The National Democratic Alliance (NDA) is set to secure a historic win in… pic.twitter.com/0AUrLuQ4MK
— ANI (@ANI) November 14, 2025
भाजपा दफ्तर पहुंचे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह
भाजपा दफ्तर पहुंचे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह
भाजपा दफ्तर में सांसद मनोज तिवारी ने गाए गाने
सांसद मनोज तिवारी ने गाना गाकर भाजपा दफ्तर पहुंचे समर्थकों का किया स्वागत.
भाजपा दफ्तर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह भाजपा दफ्तर पहुंच चुके हैं. वहां पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया है. सांसद मनोज तिवारी ने इस मौके पर अपना गाना भी पेश किया.
बिहार के परिजनों का बहुत-बहुत आभार: पीएम मोदी
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए की जीत पर पीएम मोदी ने राज्य की जनता को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि सुशासन और विकास की जीत हुई है.
-
सुशासन की जीत हुई है।
विकास की जीत हुई है।
जन-कल्याण की भावना की जीत हुई है।
सामाजिक न्याय की जीत हुई है।
बिहार के मेरे परिवारजनों का बहुत-बहुत आभार, जिन्होंने 2025 के विधानसभा चुनावों में एनडीए को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व जीत का आशीर्वाद दिया है। यह प्रचंड जनादेश हमें…
— Narendra Modi (@narendramodi) November 14, 2025
घुसपैठियों को संरक्षण देने वालों को जनता ने करारा जवाब दिया: अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार चुनाव 2025 के परिणाम पर ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं बिहार की जनता और विशेषकर हमारी माताओं-बहनों को विश्वास दिलाता हूं कि जिस आशा और विश्वास के साथ आपने एनडीए को यह जनादेश दिया है, मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार इसे और भी अधिक समर्पण के साथ पूरा करेगी. बिहार की जनता का एक-एक वोट भारत की सुरक्षा और संसाधनों से खिलवाड़ करने वाले घुसपैठियों और उनके समर्थकों के विरुद्ध मोदी सरकार की नीति में विश्वास का प्रतीक है. वोट बैंक के लिए घुसपैठियों को संरक्षण देने वालों को जनता ने करारा जवाब दिया है. बिहार की जनता ने पूरे देश का मूड बता दिया है कि मतदाता सूची का शुद्धिकरण अनिवार्य है और इसके विरुद्ध राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है. इसीलिए, राहुल गांधी के नेतृत्व में, कांग्रेस पार्टी आज बिहार में सबसे निचले पायदान पर पहुंच गई है.
-
Union Home Minister Amit Shah tweets, “…I assure the people of Bihar and especially our mothers and sisters that with the hope and trust with which you have given this mandate to the NDA, under the leadership of Modi ji, the NDA government will fulfill it with even greater… pic.twitter.com/ubxBgBLPys
— ANI (@ANI) November 14, 2025
हमारी सारी थकान दूर हो गई: रवि किशन
बिहार में एनडीए की भारी जीत पर भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि मैं बिहार की जनता को मोदी और नीतीश कुमार पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे. लोगों ने ऐतिहासिक संख्या में मतदान किया. महिलाओं और पहली बार वोट देने वालों ने बंपर वोटिंग की है. यह एक अद्भुत परिणाम है. लोगों ने अपने सम्मान, अपनी संस्कृति और जंगल राज को खत्म करने के लिए वोट दिया. मैं लोगों का जितना धन्यवाद करूं कम है. हमारी सारी थकान दूर हो गई है. यह कोई सामान्य जीत नहीं है. बिहार की जनता ने अपने भविष्य के लिए वोट दिया है.
-
#WATCH | Mumbai: On NDA heading towards a landslide victory in Bihar, BJP MP Ravi Kishan says, “… I want to thank the people of Bihar for believing in Modi and Nitish Kumar. Nitish Kumar will be the CM once again. People voted in historic numbers. Women and first-time voters… pic.twitter.com/uGHGfxZuLl
— ANI (@ANI) November 14, 2025
बिहार की जनता ने उन्हें नकार दिया: उपेंद्र कुशवाहा
राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मैं तेजस्वी यादव से कहना चाहता हूं कि अगर उन्हें अगले 10 या 20 साल में सत्ता में आना है, तो उन्हें अपना पैटर्न बदलना होगा. उन्हें और उनके लोगों के व्यवहार को बदलना होगा. SIR, यह कोई मुद्दा ही नहीं था. उन्हें जमीनी हकीकत से वाकिफ होना चाहिए. बिहार की जनता ने उन्हें नकार दिया है, और उन्होंने बिहार में ऐसा चेहरा बना दिया है कि उन्हें बिहार की जनता द्वारा नकारना ही था. जनता को नापसंद बयान देकर विपक्ष, राजद, जनता को धोखा देना चाहता है. वे बिहार की जनता को इस तरह से धोखा नहीं दे सकते. एक तरफ हमारी सरकार इतना अच्छा काम कर रही है, और दूसरी तरफ ये लोग निराधार बयान देकर और जनता की भावनाओं को भड़काकर सत्ता में आना चाहते हैं. यह संभव नहीं है.
-
#WATCH | Patna, Bihar: Rashtriya Lok Morcha chief Upendra Kushwaha says, “… I want to tell Tejashwi Yadav that if he wants to come to power in the next 10 or 20 years, he will have to change his pattern. He and his people’s behavior will have to change…SIR wasn’t an issue at… pic.twitter.com/N8PK7OruDE
— ANI (@ANI) November 14, 2025
आशा और विश्वास का वोट: रविशंकर प्रसाद
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने एनडीए के प्रदर्शन पर कहा कि बिहार की जनता को बधाई. जिस तरह से उन्होंने जाति और समुदाय की सीमाओं से ऊपर उठकर वोट डाला है, वह आशा और विश्वास का वोट है. जनता ने नीतीश कुमार द्वारा किए गए काम को देखा है. उन्हें लालू प्रसाद का जंगल राज भी याद है और उन्होंने उसे देखा भी है. मुझे गर्व है कि हमारा बिहार विकास के पथ पर चलने के लिए खड़ा हो गया है.
-
#WATCH | #BiharElection2025 | Delhi: BJP MP Ravi Shankar Prasad says, “Congratulations to the people of Bihar. The way they have risen above the boundaries of caste and community to cast their votes, it is a vote of hope and trust… The public has seen the work done by Nitish… pic.twitter.com/Ulo9fzryOK
— ANI (@ANI) November 14, 2025
बिहार में जंगल राज, कट्टा राज, भाई-भतीजावाद और तुष्टिकरण की हार हुई: केशव प्रसाद
अखिलेश यादव के ट्वीट पर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बिहार में जंगल राज, कट्टा राज, भाई-भतीजावाद और तुष्टिकरण की हार हुई है और विकास, ‘सुशासन’, ‘गरीब कल्याण’, महिला सशक्तिकरण की जीत हुई है और हम इसके लिए बिहार के प्रत्येक मतदाता के आभारी हैं. अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश में इससे भी बुरी हार का सामना करना पड़ेगा.
गंभीर आत्मनिरीक्षण की आवश्यकता होगी: शशि थरूर
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणामों पर केरल के तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि यह बिल्कुल स्पष्ट है कि एनडीए को भारी बढ़त मिल रही है. यह स्पष्ट रूप से निराशाजनक है, और अगर यही अंतिम परिणाम निकलता है, तो मुझे लगता है कि गंभीर आत्मनिरीक्षण की आवश्यकता होगी, और मेरा मतलब सिर्फ बैठकर सोचने से नहीं है, बल्कि यह भी अध्ययन करने से है कि क्या गलतियां हुईं, क्या रणनीतिक, संदेशात्मक या संगठनात्मक ग़लतियां रहीं. मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जिसने बिहार में प्रचार किया हो. मुझे बिहार में प्रचार के लिए आमंत्रित नहीं किया गया था, इसलिए मैं आपको कोई प्रत्यक्ष जानकारी नहीं दे सकता. लेकिन मैं लोगों से बात कर रहा हूं. हमारी पार्टी के नेताओं को इस बात का गंभीर विश्लेषण करना चाहिए कि कहां गलतियां हुईं.
-
#WATCH | Thiruvananthapuram, Kerala: On #BiharElections, Congress MP Shashi Tharoor says, “… it’s very clear that the lead is overwhelmingly with the NDA. It’s obviously seriously disappointing, and if that turns out to be the final result, then I think there will have to be… pic.twitter.com/10rnFhMEs1
— ANI (@ANI) November 14, 2025
वोटों की गिनती बेहद धीमी है. यह तो शुरुआती रुझान है: मनोज झा
बिहार चुनाव में एनडीए के बहुमत के आंकड़े को पार करने के बीच, आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि वोटों की गिनती जारी है. एक मनोवैज्ञानिक खेल भी चल रहा है. हमने पाया कि 65-70 से ज़्यादा सीटों पर अंतर 3000-5000 वोटों से कम है, और हमें यकीन है कि उन सीटों पर स्थिति बदल सकती है. वोटों की गिनती बेहद धीमी है. यह तो शुरुआती रुझान है; हमने ऐसे रुझान अंत तक बदलते देखे हैं.
-
#WATCH | Patna, Bihar: As NDA crosses the majority mark in Bihar election, RJD MP Manoj Jha says, “The counting of votes is underway. There’s also a psychological game going on. We found that in more than 65-70 seats, the margin is less than 3000-5000 votes, and we are sure that… pic.twitter.com/tPkWA8uRoP
— ANI (@ANI) November 14, 2025
मैं अपने लोगों की बेटी की तरह सेवा करूंगी: मैथिली ठाकुर
बिहार की अलीनगर विधानसभा सीट से आगे चल रहीं गायिका और भाजपा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने कहा कि यह एक सपने जैसा है. लोगों को मुझसे बहुत उम्मीदें हैं. विधायक के रूप में यह मेरा पहला कार्यकाल होगा और मैं अपने क्षेत्र के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगी. मैं अपने लोगों की बेटी की तरह सेवा करूंगी. मैं अभी केवल अलीनगर को देख सकती हूं और यह देख सकती हूं कि मैं उनके लिए कैसे काम कर सकती हूं.
-
#WATCH | #BiharElection2025 | Singer and BJP candidate Maithili Thakur, who is leading from Alinagar, says, “This is like a dream. People have a lot of expectations of me… This will be my first term as an MLA, and I will do my best for my constituency… I will serve my people… pic.twitter.com/eRPaWqvzIE
— ANI (@ANI) November 14, 2025
भाजपा दल नहीं छल है: अखिलेश यादव
बिहार चुनाव परिणामों पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि बिहार में जो खेल SIR ने किया है वो प. बंगाल, तमिलनाडू, यूपी और बाकी जगह पर अब नहीं हो पायेगा क्योंकि इस चुनावी साजिश का अब भंडाफोड़ हो चुका है. अब आगे हम ये खेल, इनको नहीं खेलने देंगे. CCTV की तरह हमारा ‘PPTV’ मतलब ‘पीडीए प्रहरी’ चौकन्ना रहकर भाजपाई मंसूबों को नाकाम करेगा. भाजपा दल नहीं छल है.
-
बिहार में जो खेल SIR ने किया है वो प. बंगाल, तमिलनाडू, यूपी और बाक़ी जगह पर अब नहीं हो पायेगा क्योंकि इस चुनावी साज़िश का अब भंडाफोड़ हो चुका है। अब आगे हम ये खेल, इनको नहीं खेलने देंगे।CCTV की तरह हमारा ‘PPTV’ मतलब ‘पीडीए प्रहरी’ चौकन्ना रहकर भाजपाई मंसूबों को नाकाम करेगा।…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 14, 2025
बिहार की जनता ने एनडीए को भारी बहुमत दिया: नित्यानंद राय
बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों पर गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार की जनता ने एनडीए को भारी बहुमत दिया है. मैं राज्य की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं. लोगों ने दिखा दिया है कि वे राज्य का विकास चाहते हैं. बिहार की जनता ने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी में अपना विश्वास दिखाया है. आज यह साबित हो गया है कि बिहार पीएम मोदी के दिल में बसता है और पीएम मोदी बिहार के दिल में बसते हैं.
चुनाव परिणामों के बाद ईवीएम को दोष देंगे: गौरव भाटिया
बिहार में एनडीए के बहुमत के आंकड़े को पार करने के बाद, भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि बिहार अपने इतिहास में एक नया अध्याय लिखने जा रहा है. बिहार की जनता पीएम मोदी और नीतीश कुमार पर भरोसा करती है और उनके नेतृत्व में देश और राज्य दोनों तरक्की कर रहे हैं. जो लोग सरकार बनाने का दावा कर रहे थे, वे अब सबसे कम स्ट्राइक रेट के साथ तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनते दिख रहे हैं. पीएम मोदी और उनकी मां के खिलाफ विपक्ष की गंदी राजनीति को बिहार के मतदाताओं ने नकार दिया है. अब वे चुनाव परिणामों के बाद ईवीएम को दोष देंगे, जैसा कि वे हमेशा करते हैं.
-
#WATCH | Delhi: As NDA crosses the majority mark in Bihar, BJP spokesperson Gaurav Bhatia says, “… Bihar is going to write a new chapter in its history. The people of Bihar trust PM Modi and Nitish Kumar, and under their leadership, both the country and the state are… pic.twitter.com/hJdLJC9xrY
— ANI (@ANI) November 14, 2025
ये ज्ञानेश कुमार और भारत की जनता के बीच सीधी लड़ाई: पवन खेड़ा
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के रूझान पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि जैसा कि मैंने कहा, शुरुआती रुझान ही बता रहे हैं कि ज्ञानेश कुमार बिहार की जनता के खिलाफ़ कामयाब होते दिख रहे हैं. ये लड़ाई बीजेपी, कांग्रेस, आरजेडी और जेडीयू के बीच नहीं है. ये ज्ञानेश कुमार और भारत की जनता के बीच सीधी लड़ाई है.
-
#WATCH | #BiharElection2025 | Congress leader Pawan Khera says, “As I said, the initial trends in itself show that Gyanesh Kumar appears to be succeeding against the people of Bihar. This fight is not between the BJP, Congress, RJD, and JDU. This is a direct fight between Gyanesh… pic.twitter.com/SMF8joiXBI
— ANI (@ANI) November 14, 2025
बंगाल वाली दीदी अगली बारी बंगाल की: गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार की जीत हमारी है, बंगाल वाली दीदी अगली बारी बंगाल की है क्योंकि वहां भी रोहिंग्या-बांग्लादेशी घुसपैठियों को निकालना है.
यह जीत भाजपा-जद(यू) की नहीं, बल्कि SIR की है: उदित राज
बिहार चुनाव में एनडीए के बहुमत के आंकड़े को पार करने पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि SIR आगे चल रही हैं. मैं यह नहीं कहूंगा कि यह जीत भाजपा-जद(यू) की है; यह चुनाव आयोग की जीत है, SIR की. मतदाता सूची की सफाई के बाद, लाखों विसंगतियां बताई गईं, लेकिन चुनाव आयोग ने एक का भी जवाब नहीं दिया. जब आपत्तियां उठाई जा रही थीं, तो 89 लाख आपत्तियां उठाई गईं. फिर भी, चुनाव आयोग ने कहा कि कोई भी शिकायत नहीं कर रहा है. जब वे धोखाधड़ी के इस स्तर पर गिर जाते हैं, तो हम क्या कह सकते हैं? यह लोकतंत्र की हत्या है. यदि आप विपक्षी मतदाताओं के नाम हटाते हैं और हजारों मतदाताओं को डिजिटल पर्ची होने के बावजूद वापस भेजते हैं. बिहार में परिवर्तन की लहर थी. भाजपा नेताओं को कई स्थानों पर लोगों ने भगा दिया. तो, वे कैसे जीत रहे हैं? मुझे लगता है कि यह SIR की जीत है.
-
#WATCH | As NDA crosses the majority mark in #BiharElections, Congress leader Udit Raj says, “SIR is leading. I won’t say that this victory is of the BJP-JD(U); this is a victory of the Election Commission, of SIR. After the voter list was sanitised, lakhs of discrepancies were… pic.twitter.com/bGm7GRedXj
— ANI (@ANI) November 14, 2025
11 वर्षों से जनता का मूड सुशासन की निरंतरता का रहा: मुख्तार अब्बास नकवी
भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि हर चुनाव राजनीतिक दलों के लिए एक लोकतांत्रिक सबक और जन संदेश होता है और इसे विनम्रता से स्वीकार किया जाना चाहिए. हार और पराजय एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. कुछ लोग स्वीकार करने के बजाय हंगामा करने में विश्वास रखते हैं. पिछले 11 वर्षों से जनता का मूड सुशासन की निरंतरता का रहा है. उन्होंने कहा कि हिंसक अराजकता जीवंत लोकतंत्र का अपहरण नहीं कर सकती. अराजकता और अहंकार लोकतंत्र को बांध नहीं सकते.
-
#WATCH | Delhi: Bihar Assembly Election Results | BJP leader Mukhtar Abbas Naqvi says, “every election is a democratic lesson and public message for the political parties and should be accepted humbly… Defeat and loss are two sides of the same coin. Some people believe in… pic.twitter.com/fqnQoEuDak
— ANI (@ANI) November 14, 2025
परिणाम साफ दिखाई दे रहे हैं: सैयद शाहनवाज हुसैन
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने बिहार के रूझानों पर कहा कि परिणाम साफ़ दिख रहे हैं. हम जीतने जा रहे हैं. बिहार की जनता को प्रधानमंत्री मोदी, नीतीश कुमार और एनडीए पर भरोसा है. जनता ने 20 साल की सरकार के पक्ष में वोट दिया है.
-
#WATCH | Delhi: #BiharElection2025 | BJP national spokesperson Syed Shahnawaz Hussain says, “The result is clearly visible. We are going to win. The people of Bihar have faith in PM Modi, Nitish Kumar and the NDA. The people have voted in favour of the 20 years of government…” pic.twitter.com/YHeOEG5oNn
— ANI (@ANI) November 14, 2025

