लाइव बिहार चुनाव परिणाम 2025 : भाजपा दफ्तर से बोले पीएम मोदी, 'बिहार के लोगों ने गर्दा उड़ा दिया'


बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए बंपर जीत की ओर जा रहा है. इस जीत का जश्न मनाने के लिए पीएम मोदी भाजपा दफ्तर से कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

LIVE FEED

7:34 PM, 14 Nov 2025 (IST)

छठ पूजा को ड्रामा बताने वालों ने अब तक नहीं मांगी है माफी, बोले पीएम मोदी

बिहार में अब जंगलराज की वापसी नहीं होगी. यह जीत उन नौजवानों की है, जिनको लाल झंडे और कांग्रेस ने बर्बाद किया. बिहार विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है और यह यात्रा रुकने वाली नहीं है. जो लोग कहते थे कि बिहार को इंडस्ट्री नहीं चाहिए, एयरपोर्ट नहीं चाहिए, एक्सप्रेस वे नहीं चाहिए, आज की जीत उनका जवाब है. भारत के विकास में बिहार के लोगों की बड़ी भूमिका रही है. जिन लोगों ने दशकों तक देश पर शासन किया, उन लोगों ने बिहार की एक झूठी छवि बनाई और उन्हें बदनाम किया. यहां की परंपरा और संस्कृति का अपमान किया. छठ पूजा को ड्रामा बता दिया. आजतक इन्होंने माफी भी नहीं मांगी है. हमारी सरकार छठ को यूनेस्को की सूची में डालने का प्रयास कर रही है, ताकि इस संस्कृति से पूरी दुनिया जुड़ सके. इस बार रेलवे स्टेशनों पर भी छठ के गीत बजे थे.

7:29 PM, 14 Nov 2025 (IST)

जमानत पर चल रहे लोगों का साथ जनता नहीं देती है, बोले पीएम

बोले पीएम मोदी, अब देश का मतदाता एसआईआर प्रक्रिया को बहुत गंभीरता से लेता है और इसका समर्थन भी करता है. बिहार ने ऐसा करके दिखा भी दिया. हम मतदाता का हक होता है, उसकी अहमियत होती है. हर पार्टी का कर्तव्य है कि वे भी इस प्रक्रिया में भाग लें और शुद्धिकरण में सहयोग करें. बिहार ने लोकतंत्र पर हमला करने वाली ताकतों को धूल चटा दिया. बिहार ने दिखाया है कि झूठ हारता है. जनविश्वास जीतता है. बिहार ने डंके की चोट पर कह दिया, जमानत पर चलने वाले लोगों का जनता साथ नहीं देती है.