पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने चुनावी अभियान का आगाज किए. मोदी सबसे पहले कर्पूरी ग्राम पहुंचें और भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद रैली को संबोधित किए. इसके बाद बेगूसराय में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह सिवान और बक्सर से विरोधियों पर निशाना साधेंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हाजीपुर में रहेंगे.
LIVE FEED
बक्सर पहुंचे अमित शाह, NDA प्रत्याशियों के पक्ष में रैली
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सिवान में रैली को संबोधित करने के बाद अब बक्सर पहुंच चुके हैं. अमित शाह बक्सर के ऐतिहासिक किला मैदान से हुंकार भरेंगे. चुनावी सभा को सफल बनाने के लिए एनडीए के नेताओ ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. एक ही मंच से 199 ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी हुलास पांडेय. 200 बक्सर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी आनन्द मिश्रा, 201 डुमरांव विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी राहुल सिंह और 202 राजपुर सुरक्षित विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री संतोष निराला के समर्थन में जनसभा करेंगे. अमित शाह की इस चुनावी सभा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. हर चौक चौराहों से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है.
ऐतिहासिक जीत की ओर NDA – रवि किशन
बिहार चुनाव को लेकर भाजपा सांसद सह अभिनेता रवि किशन ने कहा कि विकास के साथ धर्म को जानना भी बहुत जरूरी है. जनता भी जान चुकी है कि महागठबंधन का धरातल पर कुछ नहीं है. बिहार का ऊर्जावान विकास तभी होगा जब केंद्र से बड़ा पैकेज आएगा. ऐतिहासिक जीत की ओर NDA बढ़ रहा है. रवि किशन पटना एयरपोर्ट पर मीडिया को संबोधित कर रहे थे.
बिहार के किसानों के खातों में भी 28 हजार करोड़ जमा-PM
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के किसानों के खातों में भी 28 हजार करोड़ रुपए जमा किए जा चुके हैं. मैं सभी मखाना किसानों से, अपने नौजवानों से कहूंगा- ये जो हमने नया मखाना बोर्ड बनाया है, ये क्रांति का आरंभ है. हमारी सरकार बिहार के छोटे किसानों और मछुआरों के हितों को प्राथमिकता दे रही है.
बिहार के विकास के लिए तीन गुना पैसा दिया-PM
कांग्रेस के समय में बिहार को जितना पैसा मिला था, उससे तीन गुना ज्यादा पैसा भाजपा, एनडीए की सरकार ने बिहार के विकास के लिए दिया है. जब तीन गुना पैसा आएगा तो विकास भी तीन गुना ज्यादा होगा ही होगा. समस्तीपुर से पूर्णिया के लिए सिक्स लेन हाइवे बन रहा है. नई रेल लाइनें बन रही हैं, वंदे भारत जैसी ट्रेनें चल रही हैं, बिहार में बिजली के नए-नए कारखाने लग रहे हैं.
सारे रिकॉर्ड तोड़ेगा एनडीए- PM
पीएम मोदी ने कहा कि इस बार बिहार में भी नीतीश बाबू के नेतृत्व में एनडीए जीत के अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाला है. इन चुनावों में बिहार एनडीए को अब तक का सबसे बड़ा जनादेश देगा.
जननायक कर्पूरी बाबू अपमान नहीं सहेगा बिहार-PM
पीएम मोदी ने समस्तीपुर में कहा कि हम जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रेरणा से सुशासन को समृद्धि में बदल रहे हैं, लेकिन आरजेडी और कांग्रेस क्या कर रहे हैं और क्या कह रहे हैं ये दिलाने की जरूरत नहीं. हजारों करोड़ रुपए के घोटालों में जमानत पर चल रहे लोग हैं. इनकी चोरी की आदत ऐसी है कि अब जननायक की उपाधि की चोरी करने में जुटे हैं. बिहार के लोग जननायक कर्पूरी बाबू का ये अपमान कभी नहीं सहेंगे.
गरीबों, दलितों, महादलितों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों के हितों को प्राथमिकता
पीएम मोदी ने कहा कि हमने गरीबों, दलितों, महादलितों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों के हितों को प्राथमिकता दी है. हमारी सरकार ने सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया. भाजपा एनडीए ने ही अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के आरक्षण को भी 10 साल के लिए और आगे बढ़ाया.
मेरे जीवन का अत्यंत महत्वपूर्ण दिवस-पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि आज का दिवस मेरे जीवन का अत्यंत महत्वपूर्ण दिवस है. यहां आने से पहले मैं कर्पूरी ग्राम गया था, वहां मुझे भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को श्रद्धापूर्वक उन्हें नमन करने का अवसर मिला, ये उनका ही आशीर्वाद है कि आज हम जैसे पिछड़े और गरीब परिवारों से निकले लोग इस मंच पर खड़े हैं.
छठ पूजा के बावजूद आने वाले लोगों को मोदी ने दिया धन्यवाद
पीएम मोदी ने कहा कि इस समय आप जीएसटी बचत उत्सव का भी खूब आनंद ले रहे हैं. कल से छठी मईया का महापर्व भी शुरू होने जा रहा है. ऐसे व्यस्त समय में भी आप इतनी विशाल संख्या में यहां आए हैं, समस्तीपुर का जो ये माहौल है, मिथिला का जो मूड है उसने पक्का कर दिया है कि बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है.
जंगलराज वालों को दूर रखेगा बिहार-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने समस्तीपुर में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र के महापर्व का बिगुल बन चुका है. पूरा बिहार कह रहा है फिर एक बार एनडीए सरकार, फिर एक बार सुशासन सरकार, जंगलराज वालों को दूर रखेगा बिहार. इस दौरान पीएम मोदी ने जनसभा में आए लोगों से एनडीए को एक बार फिर जिताने की अपील की.
‘बिहार को लालटेन नहीं चाहिए-पीएम मोदी
समस्तीपुर में रैली में पीएम मोदी ने कहा कि बिहार को लालटेन नहीं चाहिए. पीएम ने सभा में आए लोगों से मोबाइल का फ्लैस लाइट जलाकर दिखाने के लिए कहा. लालू राज पर निशाना साधते हुए कहा कि जब इतनी मोबाइल की लाइट है तो लालटेन की जरूरत नहीं है.
NDA सरकार ने बिहार में स्थापित किया सुशासन और विकास -नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार में NDA सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा, “जब से बिहार में NDA की सरकार बनी थी, तभी से हम बिहार के विकास में लगे हैं. बिहार में कानून का राज है. सभी क्षेत्रों में विकास का काम हो रहा है… फरवरी 2025 के बजट में बिहार में मखाना बोर्ड, एयरपोर्ट की स्थापना और वित्तीय सहायता की घोषणा की गई है… केंद्र सरकार ने देश के कुछ राज्यों में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन किया था. इस वर्ष खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन बिहार में भी हुआ है…” उन्होंने जनता से NDA को फिर से चुनकर विकास की गति को और तेज करने की अपील की.
-
#WATCH समस्तीपुर: बिहार चुनाव 2025 पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, ”जब से बिहार में NDA की सरकार बनी थी तभी से हम बिहार के विकास में लगे हैं। बिहार में कानून राज है। सभी क्षेत्रों में विकास का काम हो रहा है… फरवरी 2025 के बजट में बिहार में मखाना बोर्ड, एयरपोर्ट की… https://t.co/aWvibdPqfU pic.twitter.com/hnajs8GQVv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 24, 2025
मोदी का बिहार में हुंकार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान में जोरदार शुरुआत करते हुए कहा कि “लोकतंत्र के महापर्व का बिगुल बज चुका है. पूरा बिहार कह रहा है कि फिर एक बार NDA सरकार, फिर एक बार सुशासन सरकार… जंगलराज वालों को दूर रखेगा बिहार….” उन्होंने जनता से अपील की कि वे NDA को भारी मतों से जिताकर बिहार में सुशासन और विकास की गति को बनाए रखें, ताकि जंगलराज का इतिहास दोबारा न लौटे.
-
#WATCH समस्तीपुर, बिहार: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “लोकतंत्र के महापर्व का बिगुल बज चुका है। पूरा बिहार कह रहा है कि फिर एक बार NDA सरकार, फिर एक बार सुशासन सरकार… जंगलराज वालों को दूर रखेगा बिहार…” pic.twitter.com/ydJmxJ8O9x
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 24, 2025
मुकेश सहनी का भाजपा पर हमला
विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के संस्थापक मुकेश सहनी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा को अल्पसंख्यकों की चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि “हम देख लेंगे,” और सवाल उठाया कि क्या भाजपा को एक मल्लाह के बेटे द्वारा सरकार बनाने की संभावना से तकलीफ है. सहनी ने पीएम मोदी पर बिहारियों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए उनके उस बयान पर निशाना साधा, जिसमें उन्होंने कहा था कि बिहार में जमीन की कमी के कारण फैक्ट्री नहीं लग सकती. सहनी ने इसे बिहार के विकास के प्रति भाजपा की उदासीनता का सबूत बताते हुए महागठबंधन को समर्थन देने की अपील की.
-
#WATCH पटना, बिहार: VIP के संस्थापक मुकेश सहनी ने बिहार विधान सभा चुनाव 2025 पर कहा, “… देश के सभी अल्पसंख्यकों की फिक्र कीजिए(भाजपा)। क्या भाजपा को एक मल्लाह के बेटे द्वारा सरकार बनाने से दर्द हो रहा है?… आपको अल्पसंख्यकों के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है, हम देख लेंगे…”… pic.twitter.com/rn8QeUPaFz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 24, 2025
पीएम मोदी पर मीसा भारती का हमला
राजद सांसद मीसा भारती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डबल इंजन सरकार पर बिहार के लिए विजन की कमी का आरोप लगाते हुए तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी सरकारी खर्च पर बिहार में चुनावी रैलियां करते हैं, लेकिन केवल उनके परिवार और पिता लालू प्रसाद यादव पर आरोप लगाते हैं, बिहार के विकास की बात नहीं करते. मीसा ने सवाल उठाया कि पिछले 20 सालों में डबल इंजन सरकार ने बिहार में एक भी कारखाना नहीं लगाया और न ही बेरोजगारी व पलायन रोकने के लिए कोई ठोस कदम उठाया. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी बिहार के लोगों के लिए गुजरात जाने की विशेष ट्रेनों की बात करते हैं, लेकिन अगर वे बिहार के प्रति सच्ची चिंता रखते, तो गुजरात में बिहार के लिए रोजगार की ट्रेनों का ऐलान करते.
-
#WATCH दानापुर, बिहार: RJD सांसद मीसा भारती ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकारी खर्च पर चुनावी रैलियां करने बिहार आते हैं। क्या आपने उन्हें कभी बिहार के बारे में बोलते सुना है? वे केवल हमारे परिवार और मेरे पिता पर आरोप लगाते हैं। उनके पास बिहार के लिए कोई विजन नहीं है।… pic.twitter.com/cUDizSSKJw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 24, 2025
महागठबंधन पर मुस्लिम अनदेखी का आरोप: शाहनवाज हुसैन
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने महागठबंधन पर अल्पसंख्यक समुदाय, खासकर मुस्लिम समाज की अनदेखी का गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि महागठबंधन मुस्लिमों को डराकर वोट हासिल करने की रणनीति पर काम कर रहा है, लेकिन टिकट वितरण में इस समुदाय को उचित प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया. हुसैन ने तेजस्वी यादव और मुकेश साहनी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने खुद को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर लिया है. उन्होंने एनडीए के “सबका साथ, सबका विश्वास” के मंत्र पर जोर देते हुए जनता से बिहार के विकास के लिए एनडीए को समर्थन देने की अपील की.
-
#WATCH पटना, बिहार: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने महागठबंधन पर कहा, “महागठबंधन के लोगों ने यह सोच लिया है कि अल्पसंख्यकों की कोई कीमत नहीं है। उन्होंने मान लिया है कि वे मुस्लिम समाज को डराकर वोट लेंगे। टिकट वितरण में भी मुस्लिम समाज के साथ अनदेखी की गई है…… pic.twitter.com/n5P34PK4d8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 24, 2025
महागठबंधन में अंदरूनी कलह पर शहजाद पूनावाला का तंज
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने महागठबंधन द्वारा तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करने पर निशाना साधते हुए गठबंधन की अंदरूनी कलह को उजागर किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के करीबी ने तेजस्वी के चेहरे पर सवाल उठाकर दावा किया कि केवल राहुल गांधी ही बिहार में वोट जीत सकते हैं. पूनावाला ने एनडीए को विजन और मिशन पर आधारित गठबंधन बताते हुए नीतीश कुमार को स्पष्ट चेहरा करार दिया. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि महागठबंधन में तेजस्वी मुख्यमंत्री चेहरा, वीआईपी प्रमुख उपमुख्यमंत्री चेहरा हैं, जबकि 60 सीटों और 4 सांसदों वाली कांग्रेस को “कालीन बिछाने” का काम सौंपा गया है. उन्होंने जनता से एनडीए के विकास कार्यों को समर्थन देने की अपील की.
-
#WATCH दिल्ली: महागठबंधन द्वारा RJD नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किए जाने पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, “लोगों ने कितना समर्थन दिया है, यह तब दिखाई दिया जब राहुल गांधी के करीबी ने तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री चेहरे पर सवाल उठाए और कहा कि… pic.twitter.com/ftcEscjKWd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 24, 2025
पीएम मोदी और डबल इंजन सरकार पर जयराम रमेश का हमला
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जननायक कर्पूरी ठाकुर के गांव जा रहे हैं, लेकिन क्या यह सच नहीं कि 1989 में आरएसएस और जनसंघ ने कर्पूरी ठाकुर की सरकार गिराई थी? रमेश ने पीएम के उस बयान पर भी निशाना साधा जिसमें उन्होंने जातीय जनगणना की मांग को नक्सल सोच और कांग्रेस को अर्बन नक्सल करार दिया था. उन्होंने डबल इंजन सरकार को “ट्रबल इंजन” बताते हुए आरोप लगाया कि एनडीए के पास बिहार में मुख्यमंत्री का कोई स्पष्ट चेहरा नहीं है, और जनता से महागठबंधन के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
-
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी जननायक कर्पूरी ठाकुर के गांव जा रहे हैं। हमने प्रधानमंत्री मोदी से 3 सवाल पूछे हैं। क्या यह सच नहीं है कि अप्रैल 1989 में RSS और जनसंघ ने कर्पूरी ठाकुर की राज्य सरकार को गिराया था… प्रधानमंत्री मोदी ने 28… pic.twitter.com/fpaqeLUb9v
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 24, 2025
पीएम मोदी की रैली से बिहार में उत्साह: संजय जायसवाल
भाजपा नेता संजय जायसवाल ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की समस्तीपुर रैली को लेकर कहा कि पिछले तीन महीनों में पीएम मोदी ने बिहार के लिए 1.15 लाख करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी है. उन्होंने जोर देकर कहा कि पीएम की रैली से भाजपा कार्यकर्ताओं और बिहार की जनता में नया उत्साह जगा है, और सभी एनडीए के पक्ष में मतदान कर हर सीट जीतने के लिए संकल्पित हैं. जायसवाल ने जनता से अपील की कि वे विकास के इस अभियान को और मजबूत करने के लिए एनडीए को समर्थन दें.
-
#WATCH बेतिया, पश्चिम चंपारण (बिहार): भाजपा नेता संजय जायसवाल ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की समस्तीपुर रैली पर कहा, “पिछले 3 महीनों में 1.15 लाख करोड़ की योजनाएं प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार को दी हैं…उनके आने से आज भाजपा कार्यकर्ता और बिहार की… pic.twitter.com/Tifz7LMori
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 24, 2025
तेजस्वी यादव का वादा, अपराध और भ्रष्टाचार मुक्त बिहार
राघोपुर विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार और महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरे तेजस्वी यादव ने जनसभा में कहा कि उनकी पार्टी झूठे और खोखले वादों में विश्वास नहीं करती. उन्होंने वादा किया, “हम जो कहेंगे, वो करेंगे. अगर तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेगा, तो बिहार के लोग भी मुख्यमंत्री बनेंगे.” तेजस्वी ने अपराध और भ्रष्टाचार मुक्त बिहार बनाने का संकल्प जताया, साथ ही जनता से महागठबंधन को समर्थन देकर राज्य में विकास और समृद्धि की नई शुरुआत करने की अपील की.
-
#WATCH | पटना, बिहार: राघोपुर विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार और महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा तेजस्वी यादव ने कहा, “हम टूटी-फूटी और झूठी बातें नहीं करते हैं। जो कहेंगे वो करेगे…अगर तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेगा तो बिहार के लोग भी मुख्यमंत्री बनेंगे। अपराध, भ्रष्टाचार मुक्त… pic.twitter.com/sGCRyotzex
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 24, 2025
नीतीश कुमार के चेहरे पर बिहार चुनाव: दिलीप जायसवाल
बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने स्पष्ट किया कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में मैदान में है. उन्होंने कहा, “2025 फिर से नीतीश” के नारे के साथ भाजपा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चेहरे पर चुनाव लड़ रही है, जिनके शासन ने बिहार को विकास की राह पर ले जाने का काम किया है. जायसवाल ने जोर देकर कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रहे शासन की उपलब्धियों के आधार पर नई घोषणाओं की आवश्यकता नहीं है, और जनता से अपील की कि वे एनडीए को समर्थन देकर बिहार के विकास को और मजबूत करें.
-
#WATCH पटना: बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम चुनाव लड़ रहे हैं। हमने कहा है ‘2025 फिर से नीतीश’… जो मुख्यमंत्री शासन चला रहे हैं, उनके चेहरे पर हम चुनाव लड़ रहे हैं। वहां से नई घोषणा की क्या जरूरत है? ” pic.twitter.com/HiTdUVRalU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 24, 2025
महागठबंधन पर चिराग पासवान का तंज
केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा-रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने महागठबंधन पर वोट बैंक की राजनीति करने का गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि महागठबंधन मुस्लिम समुदाय को सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करता है, लेकिन जब प्रतिनिधित्व देने का समय आता है, तो उन्हें नजरअंदाज कर दिया जाता है. पासवान ने जनता से अपील की कि वे ऐसी पार्टियों के झूठे वादों से सावधान रहें और बिहार के विकास के लिए एनडीए को समर्थन दें, जो समावेशी और प्रगतिशील शासन का प्रतीक है.
-
#WATCH पटना(बिहार): केंद्रीय मंत्री एवं LJP-रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने महागठबंधन पर कहा, “इनको सिर्फ वोट बैंक बना कर रखना है। मुस्लिम समुदाय की बात करेंगे लेकिन जब वक्त आएगा तब उन्हें प्रतिनिधित्व नहीं देंगे।” pic.twitter.com/vtiWWuMAv5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 24, 2025
बिहार में एनडीए की ऐतिहासिक जीत: रवि किशन
भाजपा सांसद रवि किशन ने बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत का दावा करते हुए महागठबंधन पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि एनडीए बिहार में ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर है और महागठबंधन के नेताओं को “आपस में कबड्डी खेलने” देना चाहिए. रवि किशन ने जनता से अपील की कि वे एनडीए के विकास कार्यों पर भरोसा रखें और विपक्ष के झूठे वादों से बचें. उन्होंने बिहार में शांति, समृद्धि और विकास के लिए एनडीए को समर्थन देने का आह्वान किया, यह दावा करते हुए कि जनता का विश्वास एनडीए के साथ है.
-
#WATCH पटना, बिहार: भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, “NDA बिहार में ऐतिहासिक जीत की ओर है। इन(महागठबंधन) लोगों को आपस में कबड्डी खेलने दीजिए…” (23.10) pic.twitter.com/ZCn6thx9Rz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 24, 2025
बिहार में विकास बनाम विनाश की लड़ाई: जे.पी. नड्डा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन पर तीखा हमला बोला और एनडीए को बिहार के विकास का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि एनडीए का मतलब है ‘विकास, विकास, विकास और विकास’, जबकि महागठबंधन का अर्थ है ‘विनाश, विनाश, विनाश और विनाश’. नड्डा ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में पिछले 20 वर्षों में बिहार को विनाश से विकास की ओर ले जाने के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने 6 तारीख को होने वाले मतदान में जनता से झूठे वादों और “घड़ियाली आंसुओं” से सावधान रहने की अपील की, साथ ही महागठबंधन पर 15 साल के जंगलराज का आरोप लगाते हुए बिहार की शांति और समृद्धि को बनाए रखने के लिए एनडीए को समर्थन देने का आह्वान किया.
-
#WATCH | #BiharElection2025 | पातेपुर, वैशाली: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “… NDA की बात करें तो इसका मतलब है ‘विकास, विकास, विकास और विकास’। अगर हम बात करें महागठबंधन की तो इस एक शब्द का मतलब है, ‘विनाश,… pic.twitter.com/RFvwQslwtC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 23, 2025
अमित शाह बक्सर और सिवान में भरेंगे हुंकार
वहीं केन्द्रीय मंत्री अमित शाह भी आज बिहार दौरे पर रहेंगे. शाह आज सबसे पहले सिवान से विरोधियों पर वार करेंगे. इसके बाद बक्सर पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे.
-
बिहार फिर तैयार है नए युग की ओर बढ़ने को!
घमंडियों के भ्रष्टचारी मानसिकता पर करने प्रहार, 24 अक्टूबर को आ रहे हैं राजनीति के चाणक्य माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी।
कल जन-जन भरेगा हुंकार, 14 नवंबर को लौट रही है NDA सरकार। #आएगी_NDA pic.twitter.com/x19xDBENpc
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) October 23, 2025
पीएम मोदी करेंगे चुनाव प्रचार का आगाज
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज से बिहार के चुनावी रण में कूदेंगे. आज सुबह 11 बजे सबसे पहले पीएम मोदी कर्पूरी ठाकुर के गांव ‘कर्पूरी ग्राम’ पहुंचकर स्व. कर्पूरी ठाकुर को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद बिहार के समस्तीपुर में दोपहर 12:15 बजे और बेगूसराय में दोपहर 2 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे.

