लाइव 'बिहार को लालटेन नहीं चाहिए..' समस्तीपुर में पीएम मोदी की हुंकार


पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने चुनावी अभियान का आगाज किए. मोदी सबसे पहले कर्पूरी ग्राम पहुंचें और भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद रैली को संबोधित किए. इसके बाद बेगूसराय में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह सिवान और बक्सर से विरोधियों पर निशाना साधेंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हाजीपुर में रहेंगे.

LIVE FEED

3:53 PM, 24 Oct 2025 (IST)

बक्सर पहुंचे अमित शाह, NDA प्रत्याशियों के पक्ष में रैली

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सिवान में रैली को संबोधित करने के बाद अब बक्सर पहुंच चुके हैं. अमित शाह बक्सर के ऐतिहासिक किला मैदान से हुंकार भरेंगे. चुनावी सभा को सफल बनाने के लिए एनडीए के नेताओ ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. एक ही मंच से 199 ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी हुलास पांडेय. 200 बक्सर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी आनन्द मिश्रा, 201 डुमरांव विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी राहुल सिंह और 202 राजपुर सुरक्षित विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री संतोष निराला के समर्थन में जनसभा करेंगे. अमित शाह की इस चुनावी सभा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. हर चौक चौराहों से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है.

1:46 PM, 24 Oct 2025 (IST)

ऐतिहासिक जीत की ओर NDA – रवि किशन

बिहार चुनाव को लेकर भाजपा सांसद सह अभिनेता रवि किशन ने कहा कि विकास के साथ धर्म को जानना भी बहुत जरूरी है. जनता भी जान चुकी है कि महागठबंधन का धरातल पर कुछ नहीं है. बिहार का ऊर्जावान विकास तभी होगा जब केंद्र से बड़ा पैकेज आएगा. ऐतिहासिक जीत की ओर NDA बढ़ रहा है. रवि किशन पटना एयरपोर्ट पर मीडिया को संबोधित कर रहे थे.

1:43 PM, 24 Oct 2025 (IST)

बिहार के किसानों के खातों में भी 28 हजार करोड़ जमा-PM

पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के किसानों के खातों में भी 28 हजार करोड़ रुपए जमा किए जा चुके हैं. मैं सभी मखाना किसानों से, अपने नौजवानों से कहूंगा- ये जो हमने नया मखाना बोर्ड बनाया है, ये क्रांति का आरंभ है. हमारी सरकार बिहार के छोटे किसानों और मछुआरों के हितों को प्राथमिकता दे रही है.

1:41 PM, 24 Oct 2025 (IST)

बिहार के विकास के लिए तीन गुना पैसा दिया-PM

कांग्रेस के समय में बिहार को जितना पैसा मिला था, उससे तीन गुना ज्यादा पैसा भाजपा, एनडीए की सरकार ने बिहार के विकास के लिए दिया है. जब तीन गुना पैसा आएगा तो विकास भी तीन गुना ज्यादा होगा ही होगा. समस्तीपुर से पूर्णिया के लिए सिक्स लेन हाइवे बन रहा है. नई रेल लाइनें बन रही हैं, वंदे भारत जैसी ट्रेनें चल रही हैं, बिहार में बिजली के नए-नए कारखाने लग रहे हैं.

1:40 PM, 24 Oct 2025 (IST)

सारे रिकॉर्ड तोड़ेगा एनडीए- PM

पीएम मोदी ने कहा कि इस बार बिहार में भी नीतीश बाबू के नेतृत्व में एनडीए जीत के अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाला है. इन चुनावों में बिहार एनडीए को अब तक का सबसे बड़ा जनादेश देगा.

1:38 PM, 24 Oct 2025 (IST)

जननायक कर्पूरी बाबू अपमान नहीं सहेगा बिहार-PM

पीएम मोदी ने समस्तीपुर में कहा कि हम जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रेरणा से सुशासन को समृद्धि में बदल रहे हैं, लेकिन आरजेडी और कांग्रेस क्या कर रहे हैं और क्या कह रहे हैं ये दिलाने की जरूरत नहीं. हजारों करोड़ रुपए के घोटालों में जमानत पर चल रहे लोग हैं. इनकी चोरी की आदत ऐसी है कि अब जननायक की उपाधि की चोरी करने में जुटे हैं. बिहार के लोग जननायक कर्पूरी बाबू का ये अपमान कभी नहीं सहेंगे.

1:36 PM, 24 Oct 2025 (IST)

गरीबों, दलितों, महादलितों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों के हितों को प्राथमिकता

पीएम मोदी ने कहा कि हमने गरीबों, दलितों, महादलितों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों के हितों को प्राथमिकता दी है. हमारी सरकार ने सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया. भाजपा एनडीए ने ही अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के आरक्षण को भी 10 साल के लिए और आगे बढ़ाया.

1:35 PM, 24 Oct 2025 (IST)

मेरे जीवन का अत्यंत महत्वपूर्ण दिवस-पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि आज का दिवस मेरे जीवन का अत्यंत महत्वपूर्ण दिवस है. यहां आने से पहले मैं कर्पूरी ग्राम गया था, वहां मुझे भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को श्रद्धापूर्वक उन्हें नमन करने का अवसर मिला, ये उनका ही आशीर्वाद है कि आज हम जैसे पिछड़े और गरीब परिवारों से निकले लोग इस मंच पर खड़े हैं.

1:34 PM, 24 Oct 2025 (IST)

छठ पूजा के बावजूद आने वाले लोगों को मोदी ने दिया धन्यवाद

पीएम मोदी ने कहा कि इस समय आप जीएसटी बचत उत्सव का भी खूब आनंद ले रहे हैं. कल से छठी मईया का महापर्व भी शुरू होने जा रहा है. ऐसे व्यस्त समय में भी आप इतनी विशाल संख्या में यहां आए हैं, समस्तीपुर का जो ये माहौल है, मिथिला का जो मूड है उसने पक्का कर दिया है कि बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है.

1:32 PM, 24 Oct 2025 (IST)

जंगलराज वालों को दूर रखेगा बिहार-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने समस्तीपुर में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र के महापर्व का बिगुल बन चुका है. पूरा बिहार कह रहा है फिर एक बार एनडीए सरकार, फिर एक बार सुशासन सरकार, जंगलराज वालों को दूर रखेगा बिहार. इस दौरान पीएम मोदी ने जनसभा में आए लोगों से एनडीए को एक बार फिर जिताने की अपील की.

12:47 PM, 24 Oct 2025 (IST)

‘बिहार को लालटेन नहीं चाहिए-पीएम मोदी

समस्तीपुर में रैली में पीएम मोदी ने कहा कि बिहार को लालटेन नहीं चाहिए. पीएम ने सभा में आए लोगों से मोबाइल का फ्लैस लाइट जलाकर दिखाने के लिए कहा. लालू राज पर निशाना साधते हुए कहा कि जब इतनी मोबाइल की लाइट है तो लालटेन की जरूरत नहीं है.

12:36 PM, 24 Oct 2025 (IST)

NDA सरकार ने बिहार में स्थापित किया सुशासन और विकास -नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार में NDA सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा, “जब से बिहार में NDA की सरकार बनी थी, तभी से हम बिहार के विकास में लगे हैं. बिहार में कानून का राज है. सभी क्षेत्रों में विकास का काम हो रहा है… फरवरी 2025 के बजट में बिहार में मखाना बोर्ड, एयरपोर्ट की स्थापना और वित्तीय सहायता की घोषणा की गई है… केंद्र सरकार ने देश के कुछ राज्यों में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन किया था. इस वर्ष खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन बिहार में भी हुआ है…” उन्होंने जनता से NDA को फिर से चुनकर विकास की गति को और तेज करने की अपील की.