विमान हादसे से पूरा देश सदमे में है, बचे एक एक यात्री से मैं मिला हूं : शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “मैंने दुर्घटनास्थल का दौरा किया है. यात्रियों के शव दुर्घटनास्थल से लगभग बरामद कर लिए गए हैं. इसके अलावा यात्रियों के परिजनों के डीएनए नमूने एकत्र किए जा रहे हैं और यह प्रक्रिया अगले 2-3 घंटों में पूरी हो जाएगी. विदेशियों के परिजनों से भी संपर्क किया गया है. उनके भारत पहुंचने पर उनके डीएनए नमूने भी एकत्र किए जाएंगे. राज्य में ये सभी परीक्षण करने की क्षमता है.” उन्होंने कहा कि कहा, “प्रधानमंत्री, केंद्र सरकार और गुजरात सरकार की ओर से मैं इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देता हूं. घटना के 10 मिनट के भीतर मैंने मुख्यमंत्री, राज्य के गृह मंत्री और अन्य अधिकारियों से बात की. केंद्र और राज्य सरकारें बचाव अभियान में शामिल हैं. इस विमान में 230 यात्री – भारतीय और विदेशी और 12 चालक दल के सदस्य सवार थे. सौभाग्य से एक यात्री बच गया है और मैं उससे मिला हूं.” अमित शाह ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा, “एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI171 आज दोपहर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, और कई यात्रियों की जान चली गई. पूरा देश सदमे में है और जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है उनके परिजनों के साथ खड़ा है.”