Homeउत्तराखण्ड न्यूजउत्तराखंड: गुरु पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई पावन गंगा में आस्था...

उत्तराखंड: गुरु पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई पावन गंगा में आस्था की डुबकी


हरिद्वार: गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सनातन नगरी हरिद्वार के घाटों में पावन गंगा में आस्था की डुबकी लगाने लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। गुरु पूर्णिमा के साथ ही शिवभक्त  कांवड़ियों का आना भी शुरू हो गया। जो शिव भक्त कांवड़िए सावन के पहले सोमवार को अपने शिवालय में जलाभिषेक करते हैं उनका हरिद्वार में आना और गंगा जल लेकर जाना शुरू हो गया है।

हरिद्वार में गूंज रहा बम-बम भोले का जयघोष

सनातन नगरी हरिद्वार धीरे-धीरे कांवड़ियों के भगवे रंग में और बम-बम भोले के जय घोष से गूंजने लगी हैं। पावन गंगा नगरी में भोर होते ही श्रद्धालुओं में गंगा स्नान किया। हालांकि हल्की बारिश हो रही थी बावजूद इसके यहां पहुंचे बड़ी संख्या में गंगा भक्तों में उत्साह की कोई कमी नहीं थी।

हरिद्वार के मुख्य घाट हर की पैडी पर सर्वाधिक संख्या में श्रद्धालुओं का आना जाना रहा। लगभग सभी घाटों में जिसकी जहां जगह मिली उसने गंगा में डुबकी लगाई और अपने गुरुओं का स्मरण किया साथ ही देवों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। गुरु पूर्णिमा के दिन सभी अखाड़ों मठों में गुरु चरणों में शीश झुकाने कर साधु संतों गुरुओं का आशीर्वाद लेने की परंपरा का निर्वाह करने वालों का तांता लगा रहा है।

इसे भी पढ़ें: हरिद्वार में 10 बीघा सरकारी जमीन पर बना दी अवैध मजार, हिंदू संगठनों में रोष, जांच के आदेश

गंगा स्नान का सिलसिला देर शाम तक जारी रहने की संभावना को देखते हुए भारी संख्या में पुलिसफोर्स और गंगा किनारे एसडीआरएफ की तैनाती की गई है। सुबह गंगा आरती के वक्त भी हजारों श्रद्धालुओं ने उपस्थिति दर्ज करवाई आज शाम को भी पूर्णिमा पर विशेष आरती का आयोजन किया जाएगा।

एक नजर