नई दिल्ली: सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी की हालत स्थिर है. अस्पताल के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के चेयरमैन डॉ. अजय स्वरूप ने बताया कि सोनिया गांधी की स्वास्थ्य स्थिति पर डॉक्टरों की टीम निगरानी कर रही है. इससे पहले अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण रविवार रात को उन्हें सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती किया गया था. उन्हें पेट संबंधित परेशानी है. गैस्ट्रोइंटेरोलाजी सर्जरी के विशेषज्ञ डॉ. समीरन नंदी की देखरेख में उनका इलाज शुरू हुआ था.
अस्पताल प्रशासन की तरफ से यह जानकारी दी गई थी कि उन्हें रविवार रात 9:10 बजे अस्पताल अस्पताल लाया गया था. इससे पहले सात जून को भी उनकी तबीयत खराब हो गई थी और तब वह शिमला में थीं. तब उन्हें शिमला के ही अस्पताल में भर्ती किया गया था. 78 वर्षीय सोनिया गांधी को उम्र की वजह से कई बार स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने के चलते पहले भी सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती किया जाता रहा है. इस साल 20 फरवरी को भी उन्हें पेट संबंधी परेशानी होने पर सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
According to Dr. Ajay Swaroop, Chairman, Sir Ganga Ram Hospital, ” congress parliamentary party chairperson sonia gandhi was admitted to sir ganga ram hospital at 9:00 pm yesterday (15.06.2025, sunday), under the department of surgical gastroenterology for a stomach-related issue.… https://t.co/B1nRHlzFZp
— ANI (@ANI) June 16, 2025
सरकार से पूछे से सवाल: उन्हें आखिरी बार संसद में 13 फरवरी को देखा गया था. इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. उन्होंने संसद में प्रश्नकाल के दौरान सरकार से जनगणना जल्दी पूरी कराने के लिए भी कहा था. साथ ही 14 करोड़ से ज्यादा लोगों के खाद्य सुरक्षा कानून के तहत मिलने वाली सुविधाओं से वंचित रहने का भी सरकार पर आरोप लगाने के साथ सरकार से कई सवाल भी पूछे थे.
कई महत्वपूर्ण पदों पर किया काम: सोनिया गांधी लंबे समय तक कांग्रेस की अध्यक्ष रही हैं और उन्होंने राष्ट्रीय सलाहकार परिषद जैसे कई अन्य महत्वपूर्ण पदों पर भी काम किया है. साथ ही वह करीब आठ बार लोकसभा की सदस्य रही हैं. उनके अध्यक्ष रहते हुए ही कांग्रेस ने वर्ष 2004 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी और 10 वर्ष तक प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व में सरकार चली थी.
यह भी पढ़ें-
नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोनिया, राहुल समेत दूसरे आरोपियों के खिलाफ दर्ज मामले की सुनवाई टली
सोनिया गांधी की बिगड़ी तबीयत, पेट में परेशानी के बाद सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती; जानें कैसा है उनका स्वास्थ्य