Homeउत्तराखण्ड न्यूजराजा रघुवंशी मर्डर केस: एक क्लिक में जानिए कहानी में अब तक...

राजा रघुवंशी मर्डर केस: एक क्लिक में जानिए कहानी में अब तक क्या-क्या हुआ


हैदराबाद: मध्य प्रदेश के इंदौर के लापता दंपत्ति राजा रघुवंशी और पत्नी सोनम रघुवंशी का मामला आज 9 जून 2025 को आखिरकार सुलझ ही गया. मेघालय से लापता हुए राजा रघुवंशी का शव 2 जून को बरामद हुआ और वहीं, पत्नी सोनम गायब हो गई. आज सोमवार को सोनम का भी पता चल गया. उसने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के एक ढाबे से अपने घर फोन किया और बताया कि वह यहां है. उसके बाद धड़ाधड़ नए खुलासे होते गए. आइये सिलसिलेवार इस पूरे मर्डर केस पर एक सरसरी नजर डालते हैं.

  1. राजा रघुवंशी मर्डर केस की कहानी मध्य प्रदेश से शुरू होती है. जानकारी के मुताबिक राजा और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी. उसके बाद दोनों पति-पत्नी 20 मई को हनीमून के लिए मेघालय जाते हैं. यहीं से कहानी मोड़ लेती है. मेघालय पहुंचने के बाद ऐसा कुछ हुआ कि इन दोनों की परिजनों से कोई बातचीत नहीं होती है. फोन आता है और ना ही फोन जाता है. दोनों परिजनों को चिंता सताने लगी कि क्या हुआ. ये लोग पुलिस के पास शिकायत लेकर जाते हैं. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई शुरू की. सभी सीसीसटी फुटेज देखे गए.
  2. कुछ दिन बाद पुलिस को एक स्कूटी मिलती है, जिसे इन लोगों ने किराए पर ली थी. पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए तलाशी अभियान तेज कर दिया. जंगलों में भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
  3. 28 मई को पुलिस को जंगल में दो बैग लावारिस हालत में मिलते हैं. इनकी पहचान कराई गई तो सोनम के भाई और राजा की मां ने एक-एक बैग को पहचान लिया.
  4. अचानक 2 जून को यहां के विजाडोंग इलाके से राजा रघुवंशी का शव मिलता है. बता दें, राजा की बॉडी पर बने एक टैटू के चलते उसकी पहचान हो सकी. वहीं, उसके शव के पास से एक सफेद शर्ट, मोबाइल की टूटी स्क्रीन भी पुलिस ने बरामद की. वहीं, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि राजा की मौत हादसा नहीं, बल्कि हत्या है.
  5. पुलिस को अब सोनम की तलाश थी, उसका कुछ भी अता-पता नहीं चल रहा था. ऐसा माना जा रहा था कि सोनम किसी हादसे का शिकार हो गई है, लेकिन पुलिस सभी तथ्यों पर जांच कर रही थी.
  6. आज सबसे पहले मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा ने ट्वीट करके बताया कि 7 दिन की मशक्कत के बाद मेघालय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 हमलावरों को गिरफ्तार किया है. वहीं, एक महिला ने भी सरेंडर किया है.
  7. इसके बाद मेघालय की डीजीपी ने पूरी कहानी बताई. उन्होंने कहा कि राजा रघुवंशी की हत्या में उसकी पत्नी सोनम का हाथ है. उसी ने हत्या करवाई है.
  8. इसके बाद मोड़ तब आया जब सोनम ने आज सुबह गाजीपुर के एक ढाबे से अपने घर फोन किया और बताया कि वह यहां है. सोनम के भाई ने तुरंत इंदौर पुलिस को इस बात की जानकारी दी. पुलिस ने गाजीपुर पुलिस से संपर्क किया और उसे वन स्टॉप सेंटर भेज दिया गया.
  9. वहीं, पुलिस ने सोनम का सबसे पहले मेडिकल कराया. उसमें पता चला कि सोनम के शरीर में कहीं भी चोट का एक निशान नहीं है. यानि की उसके साथ कोई जोर-जबरदस्ती नहीं की गई. पुलिस ने फौरन सोनम को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी. पुलिस यह भी जानना चाहती है कि वह गाजीपुर तक कैसे पहुंची.

पढ़ें: राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा- हनीमून पर पत्नी ने करवाया पति का मर्डर

एक नजर