Homeउत्तराखण्ड न्यूजराजा रघुवंशी मर्डर केस: आगे-आगे सोनम, पीछे-पीछे साफ दिखाई दे रहे तीनों...

राजा रघुवंशी मर्डर केस: आगे-आगे सोनम, पीछे-पीछे साफ दिखाई दे रहे तीनों हत्यारे, आप भी देखिए


शिलांग: मध्य प्रदेश में इंदौर के बिजनेसमैन राजा रघुवंशी का केस अभी सुलझा नहीं है. इस केस में हर दिन नए अपडेट आ रहे हैं. बता दें, सोमवार को राजा रघुवंशी के मर्डर से ठीक पहले का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियों में राजा और सोनम रघुवंशी के आसपास हत्यारों का साफ-साफ देखा जा सकता है. जानकारी के मुताबिक देव सिंह नाम के एक यूट्यूबर ने इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. आपको बता दें कि इसी शख्स ने इन दोनों का लास्ट वीडियो भी शेयर किया था.

इस वायरल हो रहे वीडियो में राजा रघुवंशी मर्डर में गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को साफ-साफ देख सकते हैं. इसमें सबसे आगे विशाल नजर आ रहा है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि राजा पर सबसे पहले इसी ने हमला किया था. वहीं, ठीक इसके पीछे टी-शर्ट में आनंद दिखाई दे रहा है. इसके अलावा तीसरा आरोपी आकाश राजपूत को भी देख सकते हैं. यह अपने बालों पर हाथ फेरता दिखाई दे रहा है.

अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह वीडियो शेयर करते हुए देव सिंह ने पोस्ट करते हुए लिखा कि अगर जरुरत पड़ी तो वह इस मर्डर केस में सहयोग करने को एकदम तैयार हैं. उन्होंने यह भी दावा करते हुए कहा कि उनके पास इस वीडियो के रॉ फुटेज भी हैं. जिसे वे जांच एजेंसियों को सौंप भी सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यह वीडियो इस मर्डर केस में अहम हो सकता है.

इससे पहले भी यूट्यूबर देव सिंह ने काफी वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें दोनों लोग ट्रैकिंग करते साफ दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में सोनम आगे-आगे चल रही है और राजा रघुवंशी पीछे-पीछे चल रहा है. सोनम के हाथ में एक डंडे को देखा जा सकता है. वहीं, राजा कंधे पर बैग टांगे है. यह वीडियो 23 मई की सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर रिकॉर्ड किया गया है और इसी दिन दोपहर में करीब 2 बजे राजा का मर्डर हो जाता है.

वहीं, इस केस की जांच कर रही मेघालय पुलिस की डीजीपी इदाशिशा नोंग्रांग ने बताया कि इस केस में लव ट्रायंगल को ही मुख्य मकसद नहीं माना जा सकता. उन्होंने कहा कि तमाम पहलुओं पर अभी जांच जारी है. जल्द ही इस केस का खुलासा होगा.

पढ़ें: राजा रघुवंशी मर्डर केस : जांच सिर्फ प्रेम त्रिकोण तक सीमित नहीं, आरोपियों को आज घटनास्थल पर ले जाएगी पुलिस

राजा रघुवंशी मर्डर केस : सोनम या राज… किसने रची हत्या की साजिश, पुलिस का बड़ा खुलासा

Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम रघुवंशी की आज कोर्ट में पेशी, खोलेगी तमाम राज!

एक नजर