हरिद्वार : लगभग दो हफ़्ते से चल रहे कांवड़ मेले में अब तक लगभग 4 करोड़ 10 लाख शिवभक्त आ चुके हैं। आज सावन की शिवरात्रि है और कांवड़ उत्सव का आखिरी दिन। इसके बावजूद, लाखों कांवड़ियों का गंगाजल लेने आना इस बात का संकेत है कि अगले कुछ दिनों तक सनातन नगरी में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी।
हरिद्वार के विभिन्न घाटों में भगवा वस्त्र पहले कांवड़ियों का सैलाब देखा जा रहा है। यहां से रवाना होने के बाद कांवड़िये गंगा जल लेकर अपने-अपने शिव मंदिरों की ओर जा रहे हैं। महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे और युवा कांवड़िये बम-बम भोले का जयकारा लगा रहे हैं। सड़कें जाम हैं और कांवड़िये आ-जा रहे हैं, हर तरफ कांवड़ियों और पुलिस की सीटियों का शोर है। एसएसपी से लेकर डीएम हरिद्वार तक, सभी अपनी टीमों के साथ सड़कों पर नजर रख रहे हैं।
हरिद्वार शहर के बीचोंबीच ज़्यादा भीड़ नहीं है। प्रशासन ने कांवड़ियों के लिए रास्ते तय कर रखे हैं और उन रास्तों पर भगवा लहर का अद्भुत नज़ारा दिख रहा है। हजारों की संख्या में कांवरिए जलाभिषेक के लिए ऋषिकेश से आगे नीलकंठ महादेव पहुंच गए हैं। हरिद्वार देहरादून के शिवालयों में भोर होते ही शिव भक्तों की भारी भीड़ कतार में है। हर हर महादेव के जयघोष के साथ जल अभिषेक किया जा रहा है। आधिकारिक तौर पर कांवड़ मेले का आज अंतिम दिन है। आज के बाद मेले में भीड़ के कम होने का अनुमान लगाया जा रहा है।