चंपावत: उत्तराखंड से कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025 जोर शोर से चल रही है. जिसके तहत यात्री जत्थों का उत्तराखंड में आना जारी है. इसी कड़ी में कैलाश मानसरोवर यात्रियों का तीसरा जत्था टनकपुर पहुंचा. इस जत्थे में देशभर के 15 राज्यों से 34 पुरुष और 12 महिलाओं समेत 46 यात्री शामिल रहे. जिनका टनकपुर पर्यटक आवास गृह पर जोरदार स्वागत किया गया है.
उत्तराखंड में 5 साल बाद शुरू हुई कैलाश मानसरोवर यात्रा के जत्थों का दिल्ली से आने का सिलसिला लगातार जारी है. शनिवार यानी 12 जुलाई की शाम को एक बार फिर कैलाश मानसरोवर यात्रा का तीसरा जत्था टनकपुर पर्यटक आवास गृह (टीआरसी) पहुंचा. जहां पर टीआरसी प्रबंधक मनोज कुमार के नेतृत्व में पारंपरिक कुमाऊंनी परिधानों में बालिकाओं ने तिलक लगाकर यात्रियों का स्वागत किया. जो पर्यटक आवास गृह टनकपुर में यात्री रात्रि विश्राम करेंगे.
कैलाश मानसरोवर यात्रा का तीसरा जत्था पहुंचा टनकपुर (वीडियो- ETV Bharat)
13 जुलाई को होंगे रवाना: सभी तीर्थयात्री अपने अगले पड़ाव के लिए रविवार की सुबह यानी 13 जुलाई को टनकपुर से रवाना होंगे. जिन्हें टनकपुर के उप जिलाधिकारी आकाश जोशी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. तीर्थयात्री टनकपुर से पिथौरागढ़-धारचूला-गुंजी-लिपुलेख दर्रे से होते हुए चीन में प्रवेश करेंगे. जहां पर पवित्र मानसरोवर झील की परिक्रमा कर सभी यात्री अपनी धार्मिक यात्रा को पूरा करेंगे.
पारंपरिक तरीके से यात्रियों का स्वागत (फोटो- ETV Bharat)
अब तक दो जत्थे में 93 यात्री जा चुके कैलाश मानसरोवर: बता दें कि पहला जत्था 4 जुलाई को टनकपुर पहुंचा था. जिसमें 45 कैलाश मानसरोवर यात्री शामिल रहे. जो 5 जुलाई को टनकपुर से अगले पड़ाव के लिए रवाना हुए.

कैलाश मानसरोवर यात्रियों का स्वागत (फोटो- ETV Bharat)
दूसरा जत्था 8 जुलाई की शाम को टनकपुर पहुंचा था. जिसमें 34 पुरुष और 14 महिलाओं समेत कुल 48 तीर्थयात्री शामिल रहे. जो 9 जुलाई को अगले पड़ाव के लिए रवाना हुए. वहीं, तीसरा जत्था 12 जुलाई को पहुंचा. जिसमें 34 पुरुष और 12 महिलाओं समेत 46 यात्री शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-