Homeउत्तराखण्ड न्यूज'बस करो, बहुत मारा', पीएम मोदी ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर के दौरान...

'बस करो, बहुत मारा', पीएम मोदी ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने मांगी दया की भीख


नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने दया की भीख मांगी थी. इस दौरान उन्होंने मई में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष बढ़ने का भी जिक्र किया.

ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान लोकसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “पाकिस्तान ने डीजीएमओ के सामने गुहार लगाई… ‘बस करो… बहुत मारा’, अब हमारे पास और मार सहने की ताकत नहीं है, कृपया हमला बंद करो.” प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह आह्वान पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक (DGMO) ने किया था.

उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के साथ भारत ने तीन बातें स्पष्ट कर दीं. पहला अगर भारत पर कोई आतंकवादी हमला होता है, तो हम अपने तरीके से, अपनी शर्तों पर और अपने समय पर जवाब देंगे. दूसरा अब कोई परमाणु ब्लैकमेल काम नहीं करेगा. हम आतंकवाद का समर्थन करने वाली सरकारों और आतंकवादी सरगनाओं को दो अलग-अलग संस्थाओं के रूप में नहीं देखेंगे.

‘केवल आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाया’
प्रधानमंत्री ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सोमवार की टिप्पणी दोहराई, जिसमें उन्होंने कहा कि भारत ने केवल आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाया और पाकिस्तान को स्पष्ट कर दिया कि वह केवल आतंकवादियों को निशाना बनाना चाहता है.

प्रधानमंत्री मोदी ने जोर देकर कहा, “मैं फिर से कह रहा हूं… यह भारत का सोच-समझकर लिया गया फैसला था, जो सेनाओं के साथ परामर्श के बाद लिया गया था. हमारा एकमात्र लक्ष्य आतंकवादी और उनके ढांचे थे.”

‘सशस्त्र बलों को खुली छूट दी गई’
प्रधानमंत्री ने बताया, “सशस्त्र बलों को खुली छूट दी गई थी. उन्हें यह तय करने को कहा गया कि कब, कहां और कैसे हमला करना है. हमें गर्व है कि आतंकवादियों को सजा दी गई और यह ऐसी सजा थी कि आज भी आतंकवादी सरगनाओं की रातों की नींद उड़ी हुई है.सिंदूर से लेकर सिंधु तक हमने पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन लिया.”

जानकारी देतीं ईटीवी भारत संवाददाता (ETV Bharat)

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “वे पहलगाम में निर्दोष लोगों की हत्या पर भी अपनी राजनीति चमका रहे थे. 22 अप्रैल के आतंकवादी हमले के मात्र 3-4 दिन बाद ही वे (कांग्रेस) उछल-कूद करने लगे. वे कहने लगे, “56 इंच की छाती कहां गई? कहां खो गया मोदी? मोदी फेल हो गया.”

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी की विपक्ष को फटकार, पाकिस्तान पर भी साधा निशाना, कहा- कई हवाई अड्डे अभी भी ICU में

एक नजर