Homeउत्तराखण्ड न्यूजiPhone 17 Series: भारत में सेल शुरू, जानें कीमत और ऑफर्स की...

iPhone 17 Series: भारत में सेल शुरू, जानें कीमत और ऑफर्स की डिटेल्स


हैदराबाद: Apple ने आज भारत में अपनी नई iPhone 17 सीरीज़ को आधिकारिक रूप से बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया है. मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और पुणे में खुले एप्पल स्टोर्स में आज से सुबह से ही एप्पल की नई आईफोन सीरीज के फोन्स को खरीदने के लिए ग्राहकों की भीड़ लगी हुई है. हालांकि, कंपनी ने इस फोन को ऑनलाइन भी उपलब्ध कराया है. ऐसे में अगर आप एप्पल के स्टोर्स पर जाकर भीड़ और लंबी-लंबी लाइन्स से बचना चाहता है तो इसे एप्पल की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और अमेज़न समेत तमाम ऑनलाइन पार्टनर स्टोर्स पर जाकर अपना नया आईफोन ऑर्डर कर सकते हैं.

आपको बता दें कि एप्पल ने भारत में अपना पहला स्टोर मुंबई, दूसरा स्टोर दिल्ली, तीसरा स्टोर बेंगलुरु और चौथा स्टोर पुणे में खुला है. बेंगलुरु और पुणे के स्टोर इसी महीने की 2 और 4 तारीख को खोले गए हैं. इन सभी स्टोर्स पर iPhone 17 सीरीज के फोन्स को बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है.

इस बार Apple ने चार मॉडल पेश किए हैं – iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max. इनकी कीमतें स्टोरेज के हिसाब से अलग-अलग हैं. iPhone 17 की शुरुआती कीमत ₹82,900 है, जबकि सबसे महंगा वेरिएंट iPhone 17 Pro Max (2TB) ₹2,29,900 में मिलेगा.

नए आईफोन सीरीज की कीमत:

  • iPhone 17: ₹82,900 से ₹1,02,900 तक
  • iPhone Air: ₹1,19,900 से ₹1,59,900 तक
  • iPhone 17 Pro: ₹1,34,900 से ₹1,74,900 तक
  • iPhone 17 Pro Max: ₹1,49,900 से ₹2,29,900 तक
मॉडल स्टोरेज वेरिएंट कीमत (₹)
iPhone 17 256GB ₹82,900
512GB ₹1,02,900
iPhone Air 256GB ₹1,19,900
512GB ₹1,39,900
1TB ₹1,59,900
iPhone 17 Pro 256GB ₹1,34,900
512GB ₹1,54,900
1TB ₹1,74,900
iPhone 17 Pro Max 256GB ₹1,49,900
512GB ₹1,69,900
1TB ₹1,89,900
2TB ₹2,29,900

नई आईफोन सीरीज के ऑफर्स

Reliance Digital पर iPhone 17 खरीदने पर ₹6000 की छूट मिल रही है, जबकि Air और Pro मॉडल्स पर ₹4000 की छूट दी जा रही है. साथ ही बैंक ऑफर्स, एक्सचेंज बोनस और नो-कॉस्ट EMI का फायदा भी मिलेगा. हालांकि, आप फोन को ऑर्डर करने से पहले रिलायंस डिजिटल पर जाकर तमाम ऑफर डिटेल्स को ध्यान से पढ़ लें.

Croma ने भी दमदार ऑफर पेश किया है – ₹6000 की इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ ₹12,000 तक का एक्सचेंज बोनस. EMI विकल्प ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं. साथ ही Apple एक्सेसरीज़ पर 20% तक की छूट भी मिल रही है. हालांकि, आप फोन को ऑर्डर करने से पहले क्रोमा पर जाकर तमाम ऑफर डिटेल्स को ध्यान से पढ़ लें.

Vijay Sales ने सबसे चौंकाने वाला ऑफर दिया है – iPhone 17 पर ₹60,000 की छूट. वहीं, Pro Max के 2TB वेरिएंट पर ₹4000 की छूट दी जा रही है. पुराने फोन को एक्सचेंज करके कीमत और भी कम की जा सकती है. हालांकि, आप फोन को ऑर्डर करने से पहले विजय सेल्स पर जाकर तमाम ऑफर डिटेल्स को ध्यान से पढ़ लें.

9 सितंबर 2025 को आयोजित किए गए इवेंट में एप्पल में iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को लॉन्च किया था. इसके अलावा एप्पल ने अपने एनुअल इवेंट में Apple Watch Series 11, Watch Ultra 3, Watch SE और AirPods Pro 3 को भी लॉन्च किया था.

एक नजर