Homeउत्तराखण्ड न्यूजएशिया कप हॉकी फाइनल में भारत की साउथ कोरिया पर शानदार जीत,...

एशिया कप हॉकी फाइनल में भारत की साउथ कोरिया पर शानदार जीत, 4-1 से जीता मुकाबला


राजगीर : जगीर में आयोजित हीरो एशिया कप हॉकी 2025 का फाइनल मुकाबला आज ऐतिहासिक बन गया. मेजबान भारत ने डिफेंडिंग चैंपियन कोरिया को 4-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया. चौथी बार भारत ने ये खिताब अपने नाम किया. मैच की शुरुआत होते ही भारत ने जबरदस्त आक्रमण किया. पहले ही 30 सेकेंड में सुखजीत सिंह ने रिवर्स स्वीप से शानदार गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई थी.

कोरिया की ओर से एकमात्र गोल : 44वें मिनट में दिलप्रीत सिंह ने दूसरा गोल किया और स्कोर 3-0 पहुंचा दिया. वहीं 48वें मिनट में अमित रोहिदास ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर भारत को 4-0 की मजबूत बढ़त दिलाई. डिफेंडिंग चैंपियन कोरिया की ओर से डेन सोन ने 51वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर टीम का पहला और एकमात्र गोल दागा. लेकिन भारत की बढ़त बरकरार रही.

स्टेडियम में जोश हाई : राजगीर हॉकी स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा रहा. पूरे मैच के दौरान ‘भारत माता की जय’ और ‘जीतेगा इंडिया’ के नारों से माहौल गूंजता रहा. बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार समेत कई नेता मौजूद रहे.

वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई : इस जीत के साथ भारत ने न सिर्फ एशिया कप का खिताब जीता बल्कि 2026 में बेल्जियम में होने वाले हॉकी वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालीफाई भी कर लिया. यह जीत भारतीय हॉकी के लिए नए इतिहास की तरह दर्ज हो गई.

नेताओं की मौजूदगी ने बढ़ाया रंग : इस फाइनल मुकाबले को यादगार बनाने के लिए बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार भी स्टेडियम में मौजूद हैं. दर्शक दीर्घा में बैठे खेल प्रेमी लगातार ‘वंदे मातरम’, ‘भारत माता की जय’ और ‘इंडिया जीतेगा’ के नारों से माहौल को रोमांचक बना रहे हैं.

होम ग्राउंड पर जबरदस्त उत्साह : जैसे ही भारतीय खिलाड़ी मैदान में उतरे, पूरा स्टेडियम ‘भारत! भारत!’ के नारों से गूंज उठा. दर्शकों का रोमांच चरम पर है. ढोल-नगाड़ों और तिरंगे लहराते हाथों ने माहौल को उत्सव जैसा बना दिया है.

कोरिया का मजबूत चैलेंज : कोरिया पिछली बार की चैंपियन है और इस बार भी अपने मजबूत डिफेंस और सटीक काउंटर अटैक के दम पर फाइनल तक पहुंची है. वहीं भारतीय टीम चीन के खिलाफ सेमीफाइनल में 7-0 की ऐतिहासिक जीत से आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरी लेकिन कड़े मुकाबले में भारत से हार का सामना करना पड़ा.

फाइनल से पहले रोमांचक जंग : आज फाइनल से पहले टूर्नामेंट का रोमांच पूरे दिन बरकरार रहा. सुबह खेले गए मुकाबले में जापान ने बांग्लादेश को 6-1 से मात दी. जापान के रयोसुके शिनोहारा ने शानदार हैट्रिक जमाई. मलेशिया ने चीन को 4-1 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया.

सीधा वर्ल्ड कप का टिकट : इस फाइनल की अहमियत इसलिए और बढ़ जाती है क्योंकि विजेता टीम भारत सीधे 2026 में बेल्जियम में होने वाले हॉकी वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर गई है.

ये भी पढ़ें-

एक नजर