Homeउत्तराखण्ड न्यूजIND vs ENG पहला टेस्ट मुकाबला आज से होगा शुरू, जानें फ्री...

IND vs ENG पहला टेस्ट मुकाबला आज से होगा शुरू, जानें फ्री में कहां देख पाएंगे लाइव मैच?


हेंडिग्ले (लीड्स) : भारत और इंग्लैंड के बीच आज हेंडिग्ले स्टेडियम, लीड्स में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच शुरू होगा. दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और जीत के साथ सीरीज की शुरुआत करने को बेताब हैं. शुभमन गिल की अगुवाई वाली युवा ब्रिगेड भारतीय टीम के सामने बेन स्टोक्स की कमान वाली इंग्लैंड की टीम से पार पाने की चुनौती होगी.

इंग्लैंड की तेज और उछाल वाली पिचों पर भारतीय बल्लेबाजों की आज से अग्नि परीक्षा शुरू होगी. हालांकि, उपकप्तान ऋषभ पंत ने पहले ही साफ कर दिया है कि वह इंग्लैंड को हराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. दोनों टीमें मजबूत हैं, ऐसे में दोनों टीमों के बीच आज से एक रोमांचक टेस्ट मुकाबला खेले जाने की उम्मीद है.

पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास के बाद भारतीय क्रिकेट में अब शुभमन गिल युग की शुरुआत होने वाली है. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले भारतीय टीम के लाखों-करोड़ों फैंस के मन में सवाल उठ रहे हैं कि वह भारत में अपनी फेवरेट टीम को खेलते हुए लाइव किस टीवी चैनल और ऑनलाइन ऐप पर देख सकते हैं. इस स्टोरी के जरिए हम टीम इंडिया के फैंस के इन्ही सभी सवालों का जवाब देने वाले हैं.

IND vs ENG : भारत बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट मैच से जुड़ी सभी अहम जानकारी :-

  • भारत बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट मैच कब है ?
    IND vs ENG पहला टेस्ट मैच आज यानी शुक्रवार, 20 जून से शुरू होगा.
  • भारत बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट मैच कहां खेला जाएगा ?
    भारत बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट मैच हेडिंग्ले स्टेडियम, लीड्स में खेला जाएगा.
  • भारत बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट मुकाबला भारत में किस समय शुरू होगा ?
    भारत बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार शाम 3:30 बजे से शुरू होगा, जिसके लिए टॉस शाम 3 बजे होगा.
  • भारत बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट मैच का भारत में लाइव प्रसारण कौन-से टीवी चैनल पर किया जाएगा ?
    IND vs ENG पहले टेस्ट मुकाबले का भारत में टीवी पर लाइव प्रसारण Sony Sports Network पर किया जाएगा.
  • भारत बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट मैच की भारत में ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग फैंस किस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं?
    IND vs ENG पहले टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैंस JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं. फैंस यहां न्यूनतम शुल्क के साथ लाइव मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.
  • भारत बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट मैच को फैंस भारत में फ्री में लाइव कहां देख पाएंगे?
    IND vs ENG पहले टेस्ट मैच को फैंस DD Sports टीवी चैनल पर बिना किसी शुल्क के फ्री में लाइव देख सकते हैं.

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल

  1. पहला टेस्ट: 20-24 जून, लीड्स
  2. दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, बर्मिंघम
  3. तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, लंदन (लॉर्ड्स)
  4. चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, मैनचेस्टर
  5. पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई – 4 अगस्त, केनिंग्टन ओवल (लंदन)

एक नजर