पौड़ी गढ़वाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को प्रसारित अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले की कीर्तिनगर नगर पंचायत का विशेष उल्लेख किया. उन्होंने कीर्तिनगर के कूड़ा प्रबंधन मॉडल की सराहना करते हुए इसे देश के लिए एक आदर्श बताया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कीर्तिनगर के लोग वेस्ट मैनेजमेंट के क्षेत्र में एक नई मिसाल पेश कर रहे हैं.
गौरतलब है कि बीते कुछ वर्षों में कीर्तिनगर नगर पंचायत ने ठोस कचरा प्रबंधन को लेकर कई प्रभावी कदम उठाए हैं, जिससे क्षेत्र में स्वच्छता में सुधार हुआ है और पर्यावरण संरक्षण को भी बल मिला है, जिसका जिक्र रविवार 27 जुलाई को अपने ”मन की बात” कार्यक्रम में पीएम मोदी ने भी किया.
पीएम ने कीर्तिनगर के कूड़ा प्रबंधन मॉडल को देशभर के लिए एक प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि यहां के लोग वेस्ट मैनेजमेंट के क्षेत्र में नई मिसाल कायम कर रहे हैं. नगर पंचायत में कूड़ा प्रबंधन की इस सफलता के पीछे पूर्व अध्यक्ष कैलाशी देवी जाखी के प्रयासों को आधार माना जा रहा है. उनके कार्यकाल में इस दिशा में बुनियादी काम शुरू हुआ था, जिसे वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश मोहन मैठाणी ने और भी व्यवस्थित और आधुनिक स्वरूप में आगे बढ़ाया.
कीर्तिनगर नगर पंचायत का कूड़ा प्रबंधन (ETV Bharat)
नगर पंचायत की अधिशाषी अधिकारी शालिनी नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि कीर्तिनगर के सभी वार्डों से प्रतिदिन कूड़ा एकत्रित किया जाता है और उसे नगर क्षेत्र से करीब दो किलोमीटर दूर न्यूनीखाल स्थित 22 नाली भूमि पर बनाए गए ट्रेचिंग ग्राउंड में डंप किया जाता है. यहां अत्याधुनिक मशीनें स्थापित हैं, जो सूखे और गीले कचरे को अलग-अलग कर वैज्ञानिक विधि से उनका निस्तारण करती हैं.

22 नाली भूमि पर बनाए गए ट्रेचिंग ग्राउंड में डंप किया जाता है कूड़ा. (ETV Bharat)
अधिशाषी अधिकारी शालिनी नेगी शालिनी नेगी ने बताया कि गीले कूड़े से खाद बनाई जाती है, जो स्थानीय किसानों को बेची जाता है, जबकि सूखा कूड़ा प्रोसेस कर पुनः उपयोग योग्य बनाया जाता है. कूड़ा छंटाई व निस्तारण कार्य हेतु चार कर्मचारी नियमित रूप से तैनात किए गए हैं. इस समूचे संचालन के लिए टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से एक अनुबंधित व्यवस्था लागू की गई है, जिससे कार्य की निरंतरता व गुणवत्ता बनी रहे.

कीर्तिनगर के सभी वार्डों से प्रतिदिन कूड़ा एकत्रित किया जाता है (ETV Bharat)
नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश मैठाणी ने प्रधानमंत्री द्वारा कीर्तिनगर का उल्लेख किए जाने को गौरवपूर्ण क्षण बताया. उन्होंने कहा कि इससे पंचायत का मनोबल बढ़ा है और आने वाले समय में स्वच्छता के क्षेत्र में और भी नवाचार किए जाएंगे. वहीं, देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने भी इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की.

कीर्तिनगर के कूड़ा प्रबंधन मॉडल की पीएम मोदी ने तारीफ. (ETV Bharat)

गीले कूड़े से खाद बनाई जाती है (ETV Bharat)
उन्होंने कहा कि यह उनकी विधानसभा के लिए गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री ने यहां के वेस्ट मैनेजमेंट मॉडल की सराहना की. उन्होंने इसे स्वच्छ भारत मिशन के अनुरूप एक अनुकरणीय प्रयास बताया. प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद क्षेत्रीय जनता में उत्साह का माहौल है. लोगों ने इस उपलब्धि को सामूहिक प्रयासों की सफलता बताया और उम्मीद जताई कि अन्य नगर निकाय भी इससे प्रेरणा लेकर स्वच्छता के क्षेत्र में कदम आगे बढ़ाएंगे.
पढ़ें—