हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में शिव भक्त कांवड़ियों के लिए आयोजित चरण वंदना कार्यक्रम और भजन संध्या में शिरकत की. सीएम ने सम्मान स्वरूप कांवड़ियों को गंगाजल, रुद्राक्ष, माला, फल आदि भेंट कर उनका स्वागत किया. सीएम धामी ने इसे भगवान भोलेनाथ की सेवा के बराबर बताया.
हरिद्वार कांवड़ मेले के तहत सीएम पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को ओम पुल के निकट गंगा के तट पर पहुंचे. यहां विभिन्न प्रदेशों से आए शिवभक्त कांवड़ियों के चरण धोकर उनका स्वागत किया और उनकी यात्रा मंगलमय हो, इसकी कामना की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि शिवभक्तों का स्वागत अभिनंदन करके ऐसा लगता है, जैसे हम भगवान भोलेनाथ की सेवा कर रहे हों.
शिवभक्त कांवड़ियों की आस्था और श्रद्धा का सम्मान करते हुए हमारी सरकार ने उनकी यात्रा को सुरक्षित, स्वच्छ और सुविधाजनक बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए हैं। स्वच्छता, शुद्ध पेयजल और चिकित्सा जैसी सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा गया है।#kawadyatra2025 pic.twitter.com/04Cu4mYe3I
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 17, 2025
कांवड़ मेला आध्यात्मिक उत्सव: सीएम धामी ने इस दौरान कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान पूरे देशभर के शिव भक्त कांवड़िए भाई बहन करोड़ों की संख्या में मां गंगा का जल लेने के लिए हरिद्वार आते हैं. उन्होंने कहा कि शिव भक्त सैकड़ों किमी की पैदल कठिन यात्रा करके अपने शिवालयों तक पहुंचते हैं. देवभूमि में सरकार उनका स्वागत अभिनंदन करती है. सीएम धामी ने कहा कि कांवड़ मेला उत्तराखंड वासियों के लिए एक बड़ा आध्यात्मिक उत्सव है, जिसमें देशभर से लाखों शिवभक्त शामिल होते हैं. सीएम धामी ने बताया कि अभी तक 1 करोड़ शिवभक्त हरिद्वार से जल लेकर अपने-अपने शिवालयों के लिए रवाना हो चुके हैं.
2027 कुंभ की तैयारी: मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड की संस्कृति और श्रद्धा को ध्यान में रखते हुए सरकार कांवड़ियों की यात्रा को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. उन्होंने यह भी बताया कि 2027 के कुंभ को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष मार्गदर्शन लगातार मिल रहा है. सरकार का उद्देश्य है कि हर शिवभक्त एक अविस्मरणीय अनुभव लेकर उत्तराखंड से लौटे.
ये भी पढ़ें: