देहरादून: 14 जून का दिन उत्तराखंड के लिए खास होने वाला है. 14 जून को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड होनी है. पासिंग आउट परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर श्रीलंका के सेना प्रमुख पहुंचेंगे.भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड के बाद देश को कई सैन्य अधिकारी मिलेंगे. यही नहीं मित्र राष्ट्रों के कैडेट भी पास आउट होकर अपने देशों में सैन्य अफसर के रूप में शामिल होंगे.
भारतीय सैन्य अकादमी में होने वाली पासिंग आउट परेड हर बार की तरह ऐतिहासिक होने जा रही है. पिछले लंबे समय से इस परेड के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही थी. इस बार की पासिंग आउट परेड भारत श्रीलंका के संबंधों को मजबूत करने के रूप में देखी जा रही है. दरअसल श्रीलंका के सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल बाइकेजीएम लासंथा रोड्रिगो रिव्यूइंग ऑफिसर के रूप में पासिंग आउट परेड में शामिल होंगे.
इस बार की पासिंग आउट परेड के साथ ही भारतीय सेना को युवा और जांबाज सैन्य अधिकारी मिलने जा रहे हैं. इस बार कुल 419 जेंटलमैन कैडेट्स पासिंग आउट परेड में शामिल होंगे. इसके साथ ही वह प्रथम पग के साथ भारतीय सेना में अफसर के रूप में शामिल हो जाएंगे.
इस बार पासिंग आउट परेड के साथ 32 विदेशी कैडेट भी पास आउट हो रहे हैं. इस तरह विदेशी कैडेट्स को मिलकर भारतीय सैन्य अकादमी से पास आउट होने वाले कैडेट्स की कुल संख्या 451 रहेगी.
खास बात यह भी है कि श्रीलंका के सेवा प्रमुख खुद 1990 में भारतीय सैन्य अकादमी के 87वें कोर्स से कमीशन प्राप्त कर चुके हैं. ऐसे में देखा जाए तो भारतीय सैन्य अकादमी में उनका रिव्यूइंग ऑफिसर के रूप में रहना उनकी पुरानी यादों को भी ताजा करेगा.
पढे़ं-जानिए Indian Military Academy के 90 सालों का गौरवशाली इतिहास, जहां होती है जांबाज अफसरों की फौज तैयार