Homeउत्तराखण्ड न्यूजIFS अफसर विनय कुमार भार्गव की बढ़ी मुश्किलें, कारण बताओ नोटिस जारी,...

IFS अफसर विनय कुमार भार्गव की बढ़ी मुश्किलें, कारण बताओ नोटिस जारी, जानिये वजह


देहरादून: भारतीय वन सेवा के अफसर विनय कुमार भार्गव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. मामला बिना टेंडर के कार्य आवंटन और बिना अनुमोदन के वन क्षेत्र में पक्के निर्माण समेत फायर लाइन के कार्यों को तय सीमा से अधिक करने से जुड़ा है. खास बात ये है कि इस पूरे प्रकरण का खुलासा IFS अफसर संजीव चतुर्वेदी की जांच से हुआ है. जिस पर अब शासन ने विनय भार्गव को जवाब के लिए 15 दिन का वक्त दिया गया है.

उत्तराखंड वन विभाग के एक और बड़े अधिकारी पर शासन ने कार्रवाई का संकेत दिया है. हालांकि, अभी प्रमुख सचिव आर के सुधांशु ने आईएफएस अधिकारी विनय कुमार भार्गव को कारण बताओं नोटिस दिया है. नोटिस में यह स्पष्ट किया गया है कि 15 दिनों के भीतर इसका संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.

यह पूरा मामला 2011 से 2021 के बीच का है. जिसमें जांच के दौरान वित्तीय अनियमितताओं के तथ्य सामने आए हैं. ड़ी बात यह है कि यह मामला आईएफएस अधिकारी संजीव चतुर्वेदी सामने लाए हैं. उन्होंने इस प्रकरण में वन मुख्यालय से लेकर शासन तक को चिट्ठी लिखकर गड़बड़ियों की जानकारी दी है. मामले में शासन ने संज्ञान लेते हुए अब संबंधित अधिकारी को प्रकरण पर 15 दिन के भीतर जवाब देने के निर्देश दिए हैं.

कारण बताओ नोटिस जारी (ETV BHARAT)

हालांकि यह मामला 2011 से 2021 के बीच का है. यह प्रकरण दिसंबर 2024 में IFS संजीव चतुर्वेदी के माध्यम से प्रकाश में आया. खास बात यह है कि करीब 7 महीने पहले ही इस पर लिखित रूप से पत्राचार शुरू कर दिया गया था. करीब 7 महीने बाद जाकर मामले में कारण बताओं नोटिस दिया गया है.

तत्कालीन प्रभागीय वनाधिकारी और मौजूदा कंजरवेटर ऑफ़ फारेस्ट विनय भार्गव पर आरोप है कि उन्होंने बिना पूर्व स्वीकृति के 2019 में पिथौरागढ़ के वन विभाग में DFO रहते हुए कई पक्की संरचनाओं के कार्य करवाए. इसमें डोर मेट्री का निर्माण, वन कुटीर उत्पाद विक्रय केंद्र का निर्माण, 10 इको हट का निर्माण और ग्रोथ सेंटर का निर्माण शामिल हैं.

मामले में पाया गया कि निर्माण सामग्री के लिए बिना टेंडर और सक्षम स्वीकृति के निजी संस्था का चयन किया गया. साथ ही इस संस्था को एक मुश्त भुगतान भी कर दिया गया. इतना ही नहीं बिना सक्षम अनुमोदन के एक डेवलपमेंट कमिटी मुनस्यारी के पर्यटन से प्राप्त होने वाली धनराशि का 70% भाग देने के लिए अनुबंध भी किया गया. खास बात यह थी कि उस समय पिथौरागढ़ में 10 फायर लाइन के अनुरक्षण और सफाई के काम को भी वर्किंग प्लान में तय सीमा से अधिक किया गया. 10 फायर लाइन जिसकी कुल लंबाई 14.6 किलोमीटर थी. उस पर काम करने की जगह 2020-21 में 90 किलोमीटर फायर लाइन पर ₹200000 खर्च कर दिए गए.

कार्य योजना की जिम्मेदारी देख रहे संजीव चतुर्वेदी ने इसे गंभीर भ्रष्टाचार बताते हुए दिसंबर 2024 में ही प्रमुख वन संरक्षक हॉफ को इस संदर्भ में पत्र लिखा. इसके बाद जनवरी 2025 में उन्होंने मामले को एक बार फिर प्रमुख वन संरक्षक हॉफ के सामने रखा. इसके बाद जनवरी में ही प्रमुख वन संरक्षक हॉफ ने उत्तराखंड शासन में वन विभाग देख रहे प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर इस पूरे प्रकरण की जानकारी दी. संबंधित अधिकारी को कारण बताओं नोटिस जारी करने के संदर्भ में विचार करने का अनुरोध किया.

पढे़ं- वन महकमे में ‘चाय पर चर्चा’ का नया प्लान, हफ्ते का एक दिन हुआ तय

पढे़ं- उत्तराखंड में IFS अफसरों की कमी, विभाग के लिए प्रतिनियुक्ति बनी सिरदर्द, जानिये वजह

पढे़ं- वन विभाग में कंस्ट्रक्शन कार्यों के लिए बनेगी नई विंग, महकमे में होंगे ये बदलाव

एक नजर