Homeउत्तराखण्ड न्यूजडोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान, बोले- चाहता हूं कि एलन मस्क खूब...

डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान, बोले- चाहता हूं कि एलन मस्क खूब तरक्की करें, सब्सिडी भी नहीं हटाउंगा


न्यूयॉर्क: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को टेस्ला चीफ एलन मस्क को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि वह एलन मस्क की कार कंपनी का समर्थन करेंगे. यह बयान उस समय आया है जब दोनों के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा है.

डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया ट्रुथ सोशल पर लिखा कि मैं चाहता हूं कि एलन मस्क और हमारे देश के सभी बिजनेस तेजी से विकास करें. ट्रंप ने उन सभी अफवाहों को एकसिरे से खारिज कर दिया कि यह गलत है कि मैं एलन मस्क की कंपनियों को मिलने वाली सारी सब्सिडी खत्म करने वाला हूं. वहीं, जब से इन दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ है तभी से टेस्ला के शेयरों में लगातार गिरावट हो रही है. बता दें, मस्क की कंपनियों के स्टॉक में 8.2 फीसदी की गिरावट आई और अब इस वर्ष यह 24 प्रतिशत से अधिक नीचे आ गया है.

ट्रंप ने आगे कहा कि सभी लोग कह रहे हैं कि मैं एलन मस्क की कंपनियों को तबाह कर दूंगा और उनकी कंपनियों को मिलने वाली सब्सिडियां भी खत्म कर दूंगा. यह सरासर गलत है. मैं चाहता हूंं कि सभी बिजनेसमैन पहले से ज्यादा तरक्की करें. उन्होंने कहा कि अगर देश में बिजनेसमैन तरक्की करेंगे तो अमेरिका भी विकास करेगा. इससे दोनों को फायदा होगा. यह हमारे लिए काफी अच्छा रहेगा.

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का यह रुख अचानक से सामने आया है क्योंकि इस महीने की शुरुआत में उन्होंने इस बात के संकेत दिए थे कि वे टेस्ला चीफ एलन मस्क की कंपनियों को मिलने वाली सब्सिडी को खत्म करने जा रहे हैं. ट्रंप ने ऐसा इसलिए कहा था क्योंकि मस्क हमेशा से लगातार ट्रंप के बिग ब्यूटीफुल बिल का विरोध कर रहे थे. मस्क ने कहा था कि ट्रंप का यह नया बिल देश को बर्बाद कर देगा. वहीं ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के इतिहास में बिग ब्यूटीफुल बिल निर्णायक साबित होगा. इससे देश के सभी लोगों को काफी राहत देगा. इस बिल के विरोध में एलन मस्क ने एक नई पार्टी का गठन भी किया था, जिसको अमेरिका पार्टी नाम दिया था.

वहीं, इससे पहले बुधवार देर रात टेस्ला ने कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में राजस्व में 12 प्रतिशत और लाभ में 16 फीसदी की गिरावट आई है.

पढ़ें: क्या मस्क की अमेरिका पार्टी USA के राजनीतिक परिदृश्य को दे सकती है नया आकार और तोड़ सकती है द्वैधाधिकार

मस्क की ‘तीसरी पार्टी’ पर ट्रंप ने कसा तंज, बोले- हास्यापद है, पटरी से उतर चुके हैं टेस्ला चीफ

एक नजर