Homeउत्तराखण्ड न्यूजउत्तराखंड में फिर सताएगी भारी बारिश, इन जिलों में स्कूलों में छुट्टी...

उत्तराखंड में फिर सताएगी भारी बारिश, इन जिलों में स्कूलों में छुट्टी के आदेश


देहरादून: उत्तराखंड में मानसून की बौछार लगातार जारी है. जिससे कई जगहों पर भारी नुकसान पहुंचा है, लेकिन अभी इस बौछार से राहत मिलती नहीं दिख रही है. एक सितंबर को भी बारिश भारी की आशंका है. जिसे देखते हुए कुछ जिलों में स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है.

इन जिलों में बंद रहे स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र: मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक, चंपावत, नैनीताल और पौड़ी जिले में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है. इसके मद्देनजर दोनों ही जिलों में 1 सितंबर यानी सोमवार को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है.

इन जिलों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी: मौसम विभाग की मानें तो एक सितंबर को उत्तराखंड के सभी जिलों के ज्यादातर स्थानों में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, लेकिन देहरादून, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जिले में कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने के साथ कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.

इसके अलावा गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही बारिश की तेज बौछार पड़ सकती है. जिसे लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी के तौर पर रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया है. वहीं, बाकी जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश गर्जना के साथ हो सकती है, जिसे लेकर ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है.

एक नजर