Homeउत्तराखण्ड न्यूजनीतीश का हाथ थामा, फिर लहराया गमछा.. शपथ ग्रहण में पीएम मोदी...

नीतीश का हाथ थामा, फिर लहराया गमछा.. शपथ ग्रहण में पीएम मोदी का टशन वायरल हो गया


पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार (सौ. पीएम मोदी सोशल साइट X)

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद गुरुवार को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में भव्य शपथ ग्रहण समारोह हुआ. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ 26 मत्रियों ने पद और गोपनियता की शपथ ली. जिसमें तीन महिलाएं और तीन फर्स्ट टाइम मंत्री भी शामिल थे.

”बिहार सरकार में मंत्रियों के रूप में शपथ लेने वाले सभी साथियों को मेरी हार्दिक बधाई. समर्पित नेताओं की यह एक ऐसी शानदार टीम है, जो बिहार को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी. उन सभी को मेरी ढेरों शुभकामनाएं.” नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री

शपथ ग्रहण में पहुंचे PM मोदी : नीतीश कुमार ने 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मौजूद थे. एक-एक कर जब मंत्री शपथ लिए तो पीएम से मिलकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किए. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने अंदाज में दिखे.

PM-CM ने एक-दूसरे का हाथ थामा : शपथ ग्रहण समारोह में एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी की जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिली. जब शपथ ग्रहण की प्रक्रिया समाप्त हो गई तब नीतीश कुमार और पीएम मोदी एक दूसरे का हाथ पकड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. फिर बिहार वासियों को प्रणाम किया.

PM NARENDRA MODI WAVES TOWEL

गमछा लहराते पीएम मोदी (सौ. पीएम मोदी सोशल साइट X)

PM ने लहराया गमछा : सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सहित तमाम मंत्रियों को आगे आने का आग्रह किया. जब सभी एक फ्रेम में पहुंच गए तो प्रधानमंत्री अपने अनोखे अंदाज में नजर आए. गले में रखे गमछा को निकालकर लहराया.

”शपथ ग्रहण समारोह में गमछा लहराकर प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर बिहारवासियों के प्रति अपना हृदयपूर्ण आभार व्यक्त किया. यह सम्मान कोई औपचारिकता नहीं, बल्कि बिहार के विश्वास, समर्थन और विकास-पथ पर साथ चलने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है.”बीजेपी

पहले भी दिखा था ‘बिहारी’ अंदाज : पीएम मोदी का यह अंदाज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इससे पहले जब 14 नवंबर को बिहार चुनाव के नतीजे घोषित हुए थे उस वक्त भी प्रधानमंत्री इसी तरह गमछा को लहराते दिखाई पड़ रहे थे.

ये भी पढ़ें :-

नीतीश कुमार ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, एक क्लिक में जानें किसने-किसने ली शपथ

स्कूटर से दवा का कारोबार.. अब स्पीकर बनकर चलाएंगे सदन! 9वीं बार के MLA की दिलचस्प कहानी, दोस्तों की जुबानी

‘स्वदेश के शाहरुख खान’ से मिलती है कहानी, मिलिए बिहार के नए MLA मंजरिक मृणाल से

एक नजर