Homeउत्तराखण्ड न्यूजसीएम धामी के 'किसान' रूप पर बोले हरीश रावत- राहुल गांधी का...

सीएम धामी के 'किसान' रूप पर बोले हरीश रावत- राहुल गांधी का किया अनुसरण


देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अलग ही अंदाज में नजर आए. जहां वे खटीमा स्थित अपने खेत में बैलों के साथ जौल चलाते और महिलाओं के साथ धान की रोपाई करते दिखे. जिस पर अब पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने प्रतिक्रिया दी है. हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा की है. जिसमें उन्होंने सीएम धामी पर राहुल गांधी के अनुसरण करने की बात कही है.

खेतों में धान की रोपाई करते दिखे सीएम धामी: दरअसल, आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर से कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025 के पहले जत्थे को रवाना किया. इस जत्थे में 11 राज्यों के तीर्थयात्री शामिल हैं, जो कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर निकले हैं, लेकिन इससे पहले सीएम धामी खटीमा स्थित अपने खेत में पहुंचे. जहां उन्होंने धान की रोपाई की. साथ ही बैलों को लेकर खेत में जौल भी चलाया.

सीएम धामी बोले- पुराने दिन याद आए: सीएम धामी का कहना था कि खेत में काम करने का मौका कई सालों बाद मिला. इससे उनकी बचपन की यादें ताजा हो गई. वहीं, सीएम पुष्कर धामी और बीजेपी के नेता भले ही इसे किसान प्रेम बता रहे हों, लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने अपने तरीके से मुख्यमंत्री के इस किसान रूप को तंज कसा है.

हरीश रावत बोले- राहुल गांधी के काम का किया अनुसरण: हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर राहुल गांधी की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. राहुल गांधी भी खेत में किसानों के साथ रोपाई करते दिख रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने सीएम धामी की आज की तस्वीर भी डाली है. इन तस्वीरों को डालकर हरीश रावत ने लिखा है कि ‘पुष्कर जी ये देखना अच्छा लगा आपने कम से कम इस दिशा में राहुल गांधी जी का अनुसरण किया.

हरदा का कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद कि उन्होंने राहुल गांधी के इस काम को अपनाकर या यूं कहें अनुसरण करके एक अच्छा संदेश दिया है. हरीश रावत ने भले ही मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया हो, लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यह बताने की कोशिश की है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राहुल गांधी को देखकर ये रूप धारण किया है.

ये भी पढ़ें-

एक नजर