Homeउत्तराखण्ड न्यूजहरिद्वार मनसा देवी भगदड़; यूपी के 4 श्रद्धालुओं की मौत, सीएम योगी...

हरिद्वार मनसा देवी भगदड़; यूपी के 4 श्रद्धालुओं की मौत, सीएम योगी ने 2-2 लाख के मुआवजे का किया ऐलान


लखनऊ: उत्तराखंड में हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह करंट लगने की अफवाह के बाद भगदड़ मच गई. इस घटना में अब तक 6 लोगों की मौत की सूचना है, जबकि 35 लोग घायल बताये जा रहे हैं. मृतकों में यूपी के 4 लोग भी शामिल हैं. सीएम योगी ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है.

मंदिर में मची भगदड़ में जान गंवाने वालों के अलावा यूपी के करीब 12 लोग घायल भी हुए हैं. जिन लोगों की मौत हुई है उनमें बरेली, रामपुर, बाराबंकी और बदायूं के श्रद्धालु शामिल हैं.

भगदड़ में यूपी के इन लोगों की मौत

1. आरुष पुत्र पंकज उर्फ प्रवेश, उम्र 12 वर्ष, निवासी-सौदा बरेली उत्तर प्रदेश.

2. विक्की पुत्र रिक्का राम सैनी, उम्र 18 वर्ष ग्राम विलासपुर थाना-विलासपुर कैमरी रोड, नगलिया कला मजरा रामपुर उत्तर प्रदेश.

3. वकील पुत्र भरत सिंह निवासी मीहतलवाद, बाराबंकी, उत्तर प्रदेश.

4. शान्ती पत्नी रामभरोसे, बदायूं उत्तर, प्रदेश.

ये हुए हैं घायल

  • शीतल पुत्र, उम्र-17 वर्ष, तेजपाल निवासी रामपुर, उत्तरप्रदेश.
  • भूपेन्द्र पुत्र मुन्ना लाल, उम्र 16 वर्ष, बदायूं.
  • अर्जुन पुत्र सूरज, उम्र 25 वर्ष, निवासी सिविल लाइंस मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश.
  • रोहित शर्मा पुत्र कमलेश शर्मा, उम्र 21 वर्ष, निवासी मैनपुरी.
  • विकास पुत्र प्रेमपाल उम्र 22 वर्ष, निवासी बरेली कैण्ट, उत्तर प्रदेश.
  • काजल पुत्री अर्जुन उम्र 24 वर्ष, निवासी सिविल लाइंस, मुरादबाद.
  • निर्मला पत्नी पंकज कुमार, उम्र 30 वर्ष शीशगढ़, बरेली.
  • विशाल पुत्र छेदा लाल उम्र 21 वर्ष रामपुर.
  • अनुज पुत्र अर्जुन, उम्र 20 वर्ष, निवासी मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश.
  • एकांक्षी पुत्री संजीव कुमार, उम्र-4 वर्ष, धामपुर, उत्तर प्रदेश.
  • संदीप पुत्र रमेश कुमार, उम्र-25. मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश.
  • दीक्षा पत्नी निवासी रामपुर.
  • मनोज सना पुत्र भूरिया, उम्र-30 वर्ष, जिला, बरेली उत्तर प्रदेश.

बता दें कि 13 घायलों को एम्स हास्पिटल ऋषिकेश भेज दिया गया है. बाकी घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय हरिद्वार में चल रहा है.घटना स्थल पर जिलाधिकारी हरिद्वार, उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, फायर, स्वास्थ्य विभाग की टीमें बचाव का कार्य में लगी हुई हैं. पीएम मोदी, सीएम धामी ने घटना पर दुख जताया है.

वहीं, सीएम योगी ने भी इस हादसे पर गहरा दुख जताया है. एक्स पर पोस्ट कर कहा-‘हरिद्वार स्थित श्री मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में श्रद्धालुओं के निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक और मन को व्यथित करने वाला है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. अधिकारियों को उत्तराखंड सरकार से समन्वय स्थापित कर दुर्घटना में काल-कवलित हुए उप्र के नागरिकों के पार्थिव शरीर उनके गृह जनपद पहुंचाकर परिजनों को सौंपने के निर्देश दिए हैं. इस दुर्घटना में उत्तर प्रदेश के प्रत्येक मृतक के परिवार को @UPGovt द्वारा ₹2-2 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.’

यह भी पढ़ें: बलरामपुर के अस्पताल के ICU में भर्ती महिला से रेप; कंपाउंडर ने लगा दिया था बेहोशी का इंजेक्शन, सीसीटीवी में कैद हुई हैवानियत

एक नजर