देहरादून: हरिद्वार मनसा देवी मंदिर भगदड़ में मृतकों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है. वहीं घायलों की संख्या तीस बताई जा रही है. उत्तराखंड सरकार की तरफ से रविवार 27 जुलाई देर शाम को ही ये जानकारी दी गई है. उत्तराखंड सरकार पहले ही मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 रुपए देने की घोषणा कर चुकी है. इसके अलावा मनसा देवी ट्रस्ट की तरफ से भी मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख और घायलों को एक-एक लाख रुपए की मुआवजा देने की घोषणा की है.
बता दें कि मरने वाले और घायलों में अधिकांश लोग यूपी के रहने वाले है. इसीलिए योगी सरकार ने भी हादसे में मरने वाले यूपी के श्रद्धालुओं को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की है. इस हादसे के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार ने बताया कि रविवार सुबह 9 बजे मनसा देवी मंदिर हरिद्वार में अचानक से भगदड़ मच गई थी.
मृतकों की लिस्ट. (@उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग)
सचिव विनोद कुमार के मुताबिक भगदड़ की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और हादसे में घायल हुए लोगों को तत्काल जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया. इस हादसे में आठ लोगों की मौत हुई है. वहीं तीस लोग घायल है. घायलों में से 13 लोगों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया था, जिनका वहीं पर उपचार चल रहा है. वही कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई थी, जिनका नाम लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है.
हादसे की जानकारी मिलते ही सीएम पुष्कर सिंह धामी भी हरिद्वार और ऋषिकेश एम्स पहुंचे थे, जहां उन्होंने घायलों का हाल जाना और डॉक्टरों को भी जरूरी दिशा-निर्देश दिए. सीएम धामी ने इस घटना पर अपना दुख व्यक्त किया था. साथ ही सीएम ने हादसे के कारणों की सही वजह पता करने के लिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए है.

घायलों की सूची (@उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग)
वहीं इस मामले पर मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष रवींद्र पुरी का भी बयान आया था. उन्होंने बताया था कि ये हादसा मंदिर परिसर में नहीं, बल्कि मार्ग पर हुआ है. बता दें कि रविवार को वीकेंड के कारण हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़ थी. बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए मनसा देवी मंदिर पहुंचे थे. तभी मंदिर जाने वाले पैदल मार्ग पर यानी सीढ़ियों पर भीड़ बढ़ने के कारण अचानक से भगदड़ मच गई, जिसके बाद एक व्यक्ति दूसरे पर गिरता हुआ चला गया. इसी हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई. वहीं 28 लोग घायल हो गए.
पढ़ें—