Homeउत्तराखण्ड न्यूजमहामंडलेश्वर से मर्डरर तक, क्राइम से भरी है पूजा शकुन पांडेय की...

महामंडलेश्वर से मर्डरर तक, क्राइम से भरी है पूजा शकुन पांडेय की कुंडली, जानिये हरिद्वार कनेक्शन


देहरादून: अलीगढ़ में बाइक शोरूम मालिक अभिषेक गुप्ता हत्याकांड की आरोपी महामंडलेश्वर पूजा शकुन पांडेय को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूजा शकुन पांडेय की गिरफ्तारी राजस्थान से की गई है. पूजा शकुन पांडेय की तलाश में यूपी पुलिस हरिद्वार में नजर गड़ाये बैठी थी. पूजा शकुन पांडेय का क्या है हरिद्वार कनेक्शन आइये आपको बताते हैं.

पूजा शकुन पांडेय निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर थी. जिसे लेकर खूब हंगामा भी हुआ था. पूजा शकुन पांडेय हरिद्वार धर्म संसद में भी हिस्सा ले चुकी है. बताया जा रहा है कि साल 2016 के आसपास पूजा शकुन पांडेय हिंदू महासभा से जुड़ी. इसके बाद वह सक्रिय होकर काम करने लगी. अपने बयानों के कारण पूजा शकुन पांडेय कई बार सुर्खियों में आई. साल 2021 में उसे महामंडलेश्वर की उपाधि मिली थी. अलीगढ़ में बाइक शोरूम मालिक अभिषेक गुप्ता हत्याकांड के बाद पूजा शकुन पांडेय के हरिद्वार आने की बात भी कही जा रही थी.

पुलिस के मुताबिक, पूजा शकुन पांडेय हत्या के बाद बुर्का पहनकर फरार हुई थी. वह अलीगढ़ से गाजियाबाद और फिर वहां से हरिद्वार तक पहुंची थी. इस दौरान पुलिस लगातार उसका पीछा कर रही थी. पुलिस ने हरिद्वार के आसपास के इलाकों में घेरा बनाकर उसकी निगरानी भी बढ़ाई थी. आखिर में गुप्त सूचना पर यूपी पुलिस ने पूजा शकुन पांडे को राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार कर लिया है.

मामले में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने ईटीवी भारत से बातचीत की. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने कहा पूजा ने हमसे सभी बातें छुपाई हैं. हमने तुरंत उसको निष्कासित कर दिया है. जल्द ही अखाड़ा परिषद इस मामले के बाद बड़ा फैसला लेगा.

पूजा शकुन पांडेय का आपराधिक इतिहास: पूजा शकुन पांडेय पर पहले से ही कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उस पर कुल छह आपराधिक मामले विभिन्न धाराओं में दर्ज हैं. इस प्रकरण में अन्य नामजद अभियुक्त अशोक कुमार पांडेय (पति, नौरंगाबाद) को 28 सितंबर 2025 को और मो फजल (गोंडा रोड, नीवरी) को 1 अक्टूबर 2025 को और आसिफ (नीवरी, थाना रोरावर) को 3 अक्टूबर 2025 को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.पूजा की पुलिस 5 राज्यों में तलाश कर रही थी.

टीवीएस बाइक शोरूम के मालिक अभिषेक गुप्ता की हत्या 26 सितंबर को हुई थी. इसके बाद से वह फरार चल रही थी. बताया जा रहा है कि पूजा शकुन पांडेय ने ब्वायफ्रेंड की हत्या के लिए शूटर्स को 3 लाख की सुपारी दी थी.

पढे़ं-अलीगढ़ में बाइक शोरूम मालिक अभिषेक गुप्ता हत्याकांड की आरोपी महामंडलेश्वर पूजा शकुन पांडेय गिरफ्तार

एक नजर