Homeउत्तराखण्ड न्यूजदिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने के बाद एयर इंडिया के विमान में लगी...

दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने के बाद एयर इंडिया के विमान में लगी आग, यात्री सुरक्षित


नई दिल्ली: एयर इंडिया के विमान की सहायक विद्युत इकाई में मंगलवार दोपहर दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने के बाद आग लग गई. यह घटना तब हुई, जब यात्री विमान से उतर रहे हैं. हालांकि, सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं. एयर इंडिया की यह फ्लाइट हांगकांग से आई थी.

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया, “22 जुलाई 2025 को हांगकांग से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट एआई 315 में लैंडिंग और गेट पर पार्किंग के तुरंत बाद एक सहायक विद्युत इकाई (एपीयू) में आग लग गई. यह घटना उस समय हुई जब विमान से यात्री उतरने लगे थे, और सिस्टम डिजाइन के अनुसार एपीयू स्वचालित रूप से बंद हो गया.”

प्रवक्ता ने कहा कि विमान को कुछ नुकसान हुआ है, जबकि यात्री और चालक दल के सदस्य सामान्य रूप से उतर गए और सुरक्षित हैं. प्रवक्ता ने आगे कहा, “विमान को आगे की जांच के लिए रोक दिया गया है और नियामक को विधिवत सूचित कर दिया गया है.”

फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24.com पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, एयरबस A321 विमान से संचालित यह उड़ान दोपहर 12:12 बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरी.

यह भी पढ़ें- कोच्चि से मुंबई आ रहा एयर इंडिया का विमान, लैंडिंग के दौरान रनवे से निकला आगे

एक नजर