Homeउत्तराखण्ड न्यूजजैसलमेर में सवारियों से भरी निजी बस में लगी आग, कई यात्री...

जैसलमेर में सवारियों से भरी निजी बस में लगी आग, कई यात्री झुलसे


जैसलमेर में चलती बस में लगी भीषण आग (ETV Bharat Jaisalmer)

जैसलमेरः जिले के जैसलमेर-जोधपुर मार्ग पर स्थित सेना के वॉर म्यूजियम के पास मंगलवार को सवारियों से भरी निजी बस में अचानक आग लग गई. हादसे में कई सवारियों के झुलसने की सूचना मिली है. जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल राहत एवं चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, सभी घायलों को जोधपुर रेफर किया जा रहा है.

यह बस जैसलमेर से दोपहर करीब 3 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुई थी. ज्यादातर सवारी जोधपुर जा रही थी. करीब 20 किलोमीटर दूर रास्ते में थईयात गांव के पास स्थित सेना के वॉर म्यूजियम से आगे अचानक बस के पिछले हिस्से में धुआं उठने लगा. देखते ही देखते आग ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है. घटना की सूचना पर जिला प्रशासन, पुलिस के साथ साथ आर्मी की टीमें भी मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. प्रत्यक्षदर्शी महेंद्र सिंह ने बताया कि दूर सड़क पर धुंआ उठता देख पहुंचे तो बस जल रही थी. उन्होंने बस में सवार लोगों को बाहर निकालने का कार्य शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि करीब 50 मिनट बाद जिला प्रशासन व पुलिस तथा दमकल की टीमें मौके पर पहुंची.

1 घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबूः दमकल की टीमों ने करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इससे पहले सेना के अधिकारी व बड़ी संख्या में जवानों तथा सेना की दमकल ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने के प्रयास किए. बस में कितने यात्री सवार थे, इसकी अभी संख्या सामने नहीं आई है

पढ़ें : झोटवाड़ा में फोम फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जला

घायलों को पहुंचाया अस्पतालः घटना के बाद करीब 5 एम्बुलेंस की मदद से सभी घायल सवारियों को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय जवाहिर अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में सभी का उपचार शुरू किया गया. घटना की सूचना पर जैसलमेर जिला कलेक्टर प्रताप सिंह, एसपी अभिषेक शिवहरे, एसडीएम सक्षम गोयल समेत जिला प्रशासन, पुलिस व सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे.

हेल्पलाइन नंबर जारी: जिला प्रशासन ने घटना के संबंध में हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं. जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने इस घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों को तत्काल राहत एवं चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. घायलों का जवाहिर चिकित्सालय में चिकित्सकों द्वारा तत्परता से उपचार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बस जैसलमेर से जोधपुर जा रही थी.

उन्होंने बताया कि इस घटना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी अथवा सहायता के लिए निम्न हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं. हेल्पलाइन नंबर 9414801400, 8003101400, 02992-252201, 02992-255055 हैं. जिला प्रशासन स्थिति पर निरंतर नजर बनाए हुए है एवं आवश्यक सभी कदम उठाए जा रहे हैं.

एक नजर