रुद्रपर खेड़ा ईदगाह (ETV Bharat)
रुद्रपुर: खेड़ा ईदगाह की आड़ में 8 एकड़ भूमि पर अवैध अतिक्रमण करने के मामले में आज प्रशासन का बुलडोजर चलाया है. नगर निगम की टीम ने अवैध चारदीवारी को ध्वस्त कर भूमि को कब्जे में लिया है. इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए थे. स्थानीय पुलिस के साथ साथ पीएसी को तैनात किया गया है.
अवैध अतिक्रमण पर एक बार फिर जिला प्रशासन का बुलडोजर चला है. अतिक्रमणकारियों ने रुद्रपुर के खेड़ा स्थित ईदगाह की आड़ में नजूल भूमि पर अतिक्रमण किया था. जिसके बाद प्रशासन की टीम ने नाप जोख कर ड्रोन सर्वे कर नजूल भूमि को चिह्नित किया. आज सुबह जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम कड़ी सुरक्षा के बीच खेड़ा स्थित ईदगाह के पास पहुंची. टीम ने चारदीवारी कर अतिक्रमण की गई 8 एकड़ भूमि को कब्जे में लेते हुए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की. इस दौरान प्रशासन की टीम ने उक्त स्थान पर बोर्ड लगाया. इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत भारी पुलिस फोर्स को तैनात की. खेड़ा को जाने वाली सड़क पर यातयात बंद कर दिया गया. स्थानीय लोगों को ही सड़क से प्रवेश दिया जा रहा है.
रुद्रपर खेड़ा ईदगाह (ETV Bharat)
दरअसल, खेड़ा स्थित ईदगाह की आड़ में अतिक्रमणकारी द्वारा 8 एकड़ नजूल भूमि में चारदीवारी कर अवैध अतिक्रमण किया गया था. जैसे ही मामले की जानकारी नगर निगम के अधिकारियों को हुई तो टीम ने मौके पर पहुंच कर मामले का संज्ञान लेते हुए भूमि को चिह्नित कर नापजोख की.
गौरतलब है कि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी सख्त हैं. उन्होंने अधिकारियों को अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्यवाही के निर्देश दिए है. हल्द्वानी कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ब्यान भी जारी किया था कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
एडीएम कस्तुभ मिश्रा ने बताया 8 एकड़ नजूल भूमि में मदरसा सोसाइटी का कब्जा था. जिसे आज प्रशासन ने कब्जे में ले लिया गया है. भूमि पर चारदीवारी की गई थी. जिसे ध्वस्त किया गया है.
पढ़ें- रामनगर पूछड़ी में अतिक्रमण पर बड़ा एक्शन, प्रशासन ने की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई, भारी पुलिस बल तैनात

