देहरादून: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में अवैध निर्माण और पेड़ कटान के मामले पर ईडी की कार्रवाई जारी है. इस बार ईडी यानी एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने हरिद्वार और बिजनौर की जमीनों को अटैच किया है. फिलहाल, ईडी अटैच की गई जमीनों के दस्तावेजों की जांच कर रही है.
हरिद्वार और बिजनौर में एक बड़े भूभाग की खरीद फरोख्त को लेकर ईडी (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में अवैध निर्माण और पेड़ कटान का मामला पिछले कई सालों से सुर्खियों में है. इस मामले में कई अधिकारियों पर अब तक कार्रवाई भी की जा चुकी है.
CBI कर चुकी जांच पूरी: प्रकरण पर सीबीआई यानी केंद्रीय जांच ब्यूरो भी अपनी जांच पूरी कर चुकी है. जबकि, वित्तीय रूप से हुए लेनदेन के मामले में ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय की भी जांच जारी है. इस मामले में एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने इस बार की गई कार्रवाई को साझा किया है.
ED, Dehradun has provisionally attached immovable property worth Rs.1.75 Crore(approx.) situated in District- Haridwar, Uttarakhand and Bijnor, UPon 9.07.2025 in the case of Brij Bihari Sharma & others under the provisions of PMLA, 2002 in a matter related to illegal construction…
— ED (@dir_ed) July 10, 2025
ED ने अटैच की 1.75 करोड़ रुपए की संपत्ति: ईडी ने हरिद्वार और बिजनौर में मौजूद अचल संपत्तियों पर की गई कार्रवाई की जानकारी दी है. इसमें बताया गया है कि वन विभाग के रिटायर्ड अधिकारी बृज बिहारी शर्मा और अन्य के मामले में हरिद्वार और बिजनौर में 1.75 करोड़ मूल्य की अचल संपत्ति अनंतिम रूप से कुर्क की गई है.
हालांकि, अभी इस बात को लेकर खुलासा होना बाकी है कि यह जमीन किन लोगों के नाम है और इसकी खरीद फरोख्त कब की गई थी? पूर्व में कुछ अधिकारियों की ओर से जमीन खरीदे जाने को लेकर चर्चाएं हो रही थी, ऐसे में अब एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट की तरफ से की गई कार्रवाई के बाद यह चर्चाएं जोर पकड़ने लगी है.
ये भी पढ़ें-