चमोली: 22 अगस्त की रात चमोली जिले के थराली में आई आपदा के बाद रेस्क्यू का आज सोमवार को तीसरा दिन है. रेस्क्यू में लगी टीमें अभी भी एक लापता शख्स को नहीं ढूंढ सकी हैं. मलबे से तहस नहस हुए इलाके का ड्रोन वीडियो सामने आया है.
थराली में रेस्क्यू ऑपरेशन का ड्रोन वीडियो: ड्रोन वीडियो में थराली में अचानक आई बाढ़ के बाद हुई बर्बादी के दृश्य विचलित करने वाले हैं. इन दृश्यों में एक ओर जहां रेस्क्यू ऑपरेशन देखा जा सकता है, तो वहीं लोगों को बाढ़ में बर्बाद हुआ अपना सामान ढूंढते हुए देखा जा सकता है.
#WATCH | Chamoli, Uttarakhand | Drone visuals of the flash flood hit Tharali, where people can be seen looking for their belongings as search and clearance operations are underway. pic.twitter.com/GHckNj0Ryh
— ANI (@ANI) August 25, 2025
इधर थराली के एसडीएम पंकज भट्ट ने कहा कि-
मैं थराली में अचानक आई बाढ़ से प्रभावित होने वाले पहले कुछ लोगों में से एक था. मेरे घर में लगभग पांच फीट ऊंचा मलबा घुस आया था. हम पूरी रात बाहर ही रहे थे. हमें बाज़ार क्षेत्र में भी भारी नुकसान की सूचना मिल रही थी.
-पंकज भट्ट, एसडीएम, थराली-
युद्ध स्तर पर रेस्क्यू वर्क: एसडीएम पंकज भट्ट ने बताया कि चेपडों गांव में रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं. यह गांव आपदा से सबसे ज़्यादा प्रभावित हुआ है. उप जिलाधिकारी भट्ट ने बताया कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के साथ स्थानीय अधिकारियों के सभी विभाग राहत, बचाव और खोज कार्यों के लिए यहां मौजूद हैं.
#WATCH | Chamoli, Uttarakhand | Tharali SDM Pankaj Bhat says, ” … i was one of the first few affected because of the flash floods. nearly five feet of debris entered my house… we stayed outdoors all night. we were receiving information of extensive damage in the market area…… https://t.co/q8F0KlhuMB pic.twitter.com/7R9XTXMkZd
— ANI (@ANI) August 25, 2025
ऑर्मी के डॉग द्वारा चिन्हित स्थान पर लापता व्यक्ति की खोज: इधर चमोली पुलिस ने जानकारी दी है कि थराली क्षेत्र में आपदा प्रभावित स्थानों पर पुलिस, प्रशासन व आपदा प्रबंधन टीमें लगातार राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं. गुमशुदा व्यक्ति की तलाश हेतु आर्मी डॉग स्क्वायड द्वारा चिन्हित स्थान पर JCB से खोदाई की जा रही है.
🚨 थराली आपदा – Day 3 अपडेट 🚨
थराली क्षेत्र में आपदा प्रभावित स्थानों पर पुलिस, प्रशासन व आपदा प्रबंधन टीमें लगातार राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं।
👉 गुमशुदा व्यक्ति की तलाश हेतु आर्मी डॉग स्क्वायड द्वारा चिन्हित स्थान पर JCB से खुदाई की जा रही है। pic.twitter.com/DHHDRVHzWN
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) August 25, 2025
आपदा पीड़ितों के लिए लगाए गए शिविर: थराली के आपदा पीड़ितों के लिए राहत शिविर लगाए गए हैं. यहां उनके रहने और भोजन की व्यवस्था की गई है. डीएम चमोली ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि- पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार के साथ आपदा राहत शिविर में तैयार किये गए भोजन को खाया और पाया गया भोजन शुद्ध और गुणवत्तापूर्ण है.
पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार के साथ आपदा राहत शिविर में तैयार किये गए भोजन को खाया,और पाया गया भोजन शुद्ध और गुणवत्तापूर्ण है। pic.twitter.com/ZVnSCvuhWH
— DM Chamoli (@ChamoliDm) August 25, 2025
22 अगस्त की रात आई थी थराली तहसील में आपदा: गौरतलब है कि 22 अगस्त की रात चमोली जिले के थराली तहसील इलाके में भारी आपदा आई थी. भारी बारिश, बाढ़ और लैंडस्लाइड से इलाके में भारी नुकसान हुआ था. थराली के कोटड़ीप, राड़ीबगड़, अपर बजार, कुलसारी, चेपडो, सगवाड़ा समेत अन्य हिस्सों में अतिवृष्टि से काफी नुकसान हुआ.
आपदा में एक युवती की मौत हो चुकी है: इस आपदा में सगवाड़ा गांव में युवती की जान चली गई. एक व्यक्ति आपदा में लापता हो गया. हालात इतने विकट हुए कि बाजार क्षेत्र में दुकानों के अंदर मलबा घुस गया. बड़ी संख्या में मकानों-दुकानों को मलबे से नुकसान पहुंचा. चेपडों में सबसे ज्यादा तबाही देखने को मिली. (एएनआई इनपुट)
ये भी पढ़ें: