कोयंबटूर: शनिवार को तमिलनाडु के कोयंबटूर शहर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कोयंबटूर एयरपोर्ट को ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली. यह घटना ऐसे समय पर हुई जब केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कोयंबटूर पहुंचने वाले थे. हालांकि सुरक्षा एजेंसियों की गहन जांच के बाद यह धमकी फर्जी साबित हुई और स्थिति सामान्य हो गई.
दरअसल, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को अपनी पत्नी सावित्री सिंह (72 वर्ष) से मिलने के लिए निजी विमान से कोयंबटूर पहुंचे. उनकी पत्नी पिछले कुछ दिनों से स्वास्थ्य समस्याओं के चलते कोयंबटूर के मेट्टुपलायम रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं. रक्षा मंत्री की इस निजी यात्रा के दौरान उनके साथ परिवार के अन्य सदस्य भी कोयंबटूर में मौजूद हैं.
बम की धमकी से मचा हड़कंप
राजनाथ सिंह के कोयंबटूर आगमन से ठीक पहले, शनिवार सुबह 10:30 बजे, एयरपोर्ट प्रशासन को एक ई-मेल मिला जिसमें बम विस्फोट की धमकी दी गई थी. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत एयरपोर्ट परिसर को घेर लिया और बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (BDDS) को तैनात किया गया. स्निफर डॉग्स, मेटल डिटेक्टर्स और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पूरे एयरपोर्ट की सघन तलाशी ली गई. करीब दो घंटे की तलाशी के बाद यह पुष्टि हुई कि कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला, और धमकी झूठी थी.
सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
केंद्रीय मंत्री की यात्रा को देखते हुए कोयंबटूर शहर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया. कोयंबटूर एयरपोर्ट, अविनाशी रोड, लक्ष्मी मिल्स जंक्शन, मेट्टुपलायम रोड और गौंडमपलायम जैसे प्रमुख इलाकों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस निगरानी रही. एयरपोर्ट पर मंत्री का स्वागत राज्य के पर्यटन मंत्री मथिवेंदन, जिला कलेक्टर पवन कुमार, पुलिस कमिश्नर सरवनन सुंदर, और एसपी कार्तिकेयन ने किया.
गंगा अस्पताल में पत्नी से की मुलाकात
एयरपोर्ट से निकलने के बाद राजनाथ सिंह सीधे गंगा अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने पत्नी सावित्री सिंह की तबीयत के बारे में डॉक्टरों से जानकारी ली. सूत्रों के मुताबिक उनकी हालत स्थिर है, और डॉक्टरों की एक विशेष टीम उनका इलाज कर रही है.
रात नौसेना अधिकारी मेस में विश्राम करेंगे रक्षा मंत्री
राजनाथ सिंह आज रात को कोयंबटूर में नौसेना अधिकारी मेस परिसर में रुकेंगे. सुरक्षा एजेंसियों ने उनके ठहराव स्थल और यात्रा मार्गों को हाई अलर्ट जोन में रखा है. राजनाथ सिंह की कोयंबटूर यात्रा जहां उनके परिवारिक कारणों से थी, वहीं अचानक मिली बम की धमकी ने स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया. अच्छी बात यह रही कि धमकी फर्जी निकली और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.
यह भी पढ़ें- अमित शाह ने निजामाबाद में राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड के मुख्यालय का उद्घाटन किया, जानें क्या होंगे काम