Homeउत्तराखण्ड न्यूजकेदारनाथ में उमड़ रही भोले भक्तों की भीड़, हर तरफ गूंजे 'हर...

केदारनाथ में उमड़ रही भोले भक्तों की भीड़, हर तरफ गूंजे 'हर हर महादेव' के जयकारे


रुद्रप्रयाग: द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक केदारनाथ ज्योतिर्लिंग में इन दिनों श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होने लग गया है. कांवड़िए भी जगह-जगह से जल लेकर केदारनाथ धाम पहुंच कर बाबा केदार का जलाभिषेक कर रहे हैं. सोमवार को धाम में भारी संख्या में कांवड़ यात्री पहुंचे और बाबा केदार का जलाभिषेक किया. यात्रियों के पहुंचने से धाम समेत यात्रा पड़ावों पर छाई विरानी दूर होने लगी है. वहीं दूसरी ओर अभी तक 13 लाख 35 हजार से श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं.

लगातार बारिश होने के कारण सोनप्रयाग-गौरीकुंड मोटर मार्ग जगह-जगह बाधित हो रहा था. जबकि केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग भी भूस्खलन हो रहा था. इन दिनों मौसम ने कुछ राहत दी है. बारिश तो हो रही है, लेकिन दिनभर अच्छी धूप खिल रही है. जिसके बाद यात्रा बाधित नहीं हो रही है और अच्छी संख्या में यात्री केदारनाथ पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन व जलाभिषेक कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर पहाड़ों में अभी श्रावण माह की शुरूआत नहीं हुई है, लेकिन जो कांवड यात्री होते हैं, उनका सावन शुरू हो गया है और सोमवार के दिन केदारनाथ धाम में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी.

भारी संख्या में कांवड़ यात्री बाबा केदार के दर्शनों के लिए पहुंचे. इधर, यात्रा और मौसम को लेकर प्रशासन के साथ ही पुलिस भी चौकन्नी है. मौसम विभाग की ओर से लगातार अलर्ट किया जा रहा है. ऐसे में सुरक्षा के इंतजाम भी किये गये हैं. डेंजर जोनों पर सुरक्षा जवानों की अतिरिक्त तैनाती की गई है. तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी ने कहा कि सावन मास शुरू होते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है. भारी संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. कहा कि सावन मास में भगवान शंकर को ब्रह्म कमल अर्पित करने से सभी मनोकामनायें पूर्ण होती हैं.

पढ़ें:

एक नजर