लखनऊ : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की सगाई हो गई. लखनऊ के फाइव स्टार होटल सेंट्रम में सपा मुखिया अखिलेश यादव समेत कई वीआईपी की मौजूदगी में दोनों ने एक-दूसरे को रिंग पहनाई. इस खास मौके पर रिंकू और प्रिया खास अंदाज में नजर आए. दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे दिखाई दिए. दोनों की कई मनमोहक तस्वीरें भी सामने आने लगीं हैं.
स्टेज पर पहुंचकर मेहमानों ने दी बधाई. (Photo Credit; ETV Bharat)
कार्यक्रम में परिवार और रिश्तेदारों के अलावा करीबी दोस्त भी शामिल हुए. समारोह में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ आधुनिकता का सुंदर समन्वय देखने को मिला. रिंकू और प्रिया एक-दूसरे का हाथ थामे स्टेज पर पहुंचे. सांसद प्रिया सरोज रिंग को पहनते ही भावुक हो गईं. उनके आंसू निकल आए. मेहमानों ने तालियां बजाईं. रिंकू और प्रिया ने कहा कि वे अपने नए सफर को लेकर उत्साहित हैं.

खास अंदाज में नजर आए रिंकू और प्रिया. (Photo Credit; ETV Bharat)
एक साथ स्टेज पर पहुंचे रिंकू और प्रिया सरोज. (Video Credit; ETV Bharat)
वहीं करीब 300 मेहमान इस शाही समारोह का हिस्सा बने. अमिताभ बच्चन के भी पहुंचने की संभावना है. सगाई में समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव, संभल सांसद जियाउर्ररहमान बर्क भी मौजूद हैं. इसके अलावा राजनीतिक और खेल जगत की अन्य हस्तियां भी पहुंचीं. मेहमानों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. खास मेन्यू तैयार किया गया है. बंगाली मिठाइयां रसगुल्ला, काजू पनीर रोल आदि को मेन्यू में जगह दी गई. मेहमानों को रिंकू की पसंद का पनीर टिक्का और मटर मलाई भी परोसा गया.

सगाई के बाद काफी खुश नजर आए रिंकू और प्रिया. (Photo Credit; ETV Bharat)
वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी कड़े बंदोबस्त किए गए. विशेष पास के जरिए मेहमानों को एंट्री दी गई. होटल के आसपास प्राइवेट और पुलिस सिक्योरिटी तैनात है. वीआईपी मेहमानों की सुविधाओं का खास ख्याल रखा गया. रिंकू और प्रिया इसी साल 18 नवंबर को शादी करेंगे. उनकी शादी का भव्य कार्यक्रम बनारस में हो सकता है. शादी में भी कई हस्तियां शिरकत करेंगी.

सगाई के बाद खिंचवाईं तस्वीरें. (Photo Credit; ETV Bharat)
बता दें कि प्रिया सरोज साल 2024 के लोकसभा चुनाव में मछलीशहर सीट से जीती थीं. उनके पिता तूफानी सरोज दिग्गज नेता माने जाते हैं. प्रिया सरोज की एक दोस्त के पिता क्रिकेटर रह चुके हैं. उनके जरिए प्रिया सरोज की मुलाकात रिंकू से हुई थी. इसके बाद दोनों में बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया था.
यह भी पढ़ें : रिंकू सिंह शादी के बाद प्रिया सरोज संग कहां रहेंगे?, कितना महंगा-आलीशान है उनका ड्रीम होम, जानिए