देहरादून: नेशनल एनुअल रिपोर्ट एंड इंडेक्स ऑन वूमेन सेफ्टी (NARI 2025) रिपोर्ट में देहरादून को देश के 10 असुरक्षित शहरों में शामिल किया गया है. उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष और देहरादून पुलिस ने जहां इस रिपोर्ट का नकारा है तो वहीं कांग्रेस इस रिपोर्ट के आधार पर धामी सरकार को घेरने में लगी हुई है.
बुधवार तीन सितंबर को उत्तराखंड कांग्रेस महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेले के नेतृत्व में कांग्रेसी हांडी में गोबर लेकर बीजेपी प्रदेश कार्यालय को घेरने निकले थे. सभी कांग्रेसी नेहरू कॉलोनी LIC चौक पर एकत्र हुए, फिर वहां से बीजेपी प्रदेश कार्यालय की तरफ कूच किया, लेकिन फव्वारा चौक के बाद समर वैली स्कूल के सामने पहले से मौजूद भारी पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को रोक लिया.
पुलिस ने बीच रास्ते में ही रोका: समर वैली स्कूल से लेकर फव्वारा चौक तक पुलिस ने कई लेयर में बैरिकेडिंग लगाए गए थे. इसके अलावा बीजेपी कार्यालय पर भी भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. कांग्रेसियों ने बीजेपी प्रदेश मुख्यालय जाने का काफी प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे ही नहीं बढ़ने दिया. इस दौरान कांग्रेसियों की पुलिस से नोकझोंक भी हुई.
उत्तराखंड कांग्रेस महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेले (ETV Bharat)
कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप: इसके बाद उत्तराखंड कांग्रेस महिला अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने बैरिकेडिंग के ऊपर चढ़कर विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान ज्योति रौतेला ने ईटीवी भारत से भी बात की. ज्योति रौतेला का आरोप है कि भाजपा की सरकार जब से सत्ता में आई है, तब से महिलाओं के उत्पीड़न के मामले बढ़े है. दुष्कर्म की घटनाएं भी बढ़ी है.
ज्योति रौतेला का आरोप है कि दस हजार से ज्यादा महिलाओं की तीन साल में गुमशुदगी हो गई है. एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार 2500 से ज्यादा महिलाएं दुष्कर्म और उत्पीड़न का शिकार हुई है. इसके अलावा भी एक ताजा रिपोर्ट आई है, जिसमें देश के सबसे असुरक्षित टॉप 10 शहरों में देहरादून का नाम भी है, जो कि इस प्रदेश में डर का माहौल पैदा करता है.

हांडी में गोबर लेकर बीजेपी दफ्तर का किया कूच (ETV Bharat)
ज्योति रौतेला ने कहा कि इन्हीं सारे मुद्दों को लेकर आज कांग्रेस की तमाम महिलाएं धरना प्रदर्शन को कर रहे हैं, ताकि इस सरकार की आंखें खुले. कांग्रेस की महिलाएं आज कहना चाहती है कि बीजेपी बड़े-बड़े वादे करके सत्ता में आई थी, लेकिन आज प्रदेश में केवल डर का माहौल है.
ज्योति रौतेला के अलावा ईटीवी भारत ने कांग्रेस की कुछ और सदस्यों से भी बात की, जो इस आंदोलन के बीच पुलिस के बैरिकेडिंग के ऊपर चढ़ी हुई थी. उत्तराखंड महिला कांग्रेस के सदस्यों का कहना है कि यह बड़ी शर्मिंदगी की बात है कि देहरादून शहर असुरक्षा के मामले में लगातार रिकॉर्ड बनाता जा रहा है. आज महिलाएं सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं, लेकिन सरकार उन रिपोर्ट को मानने के लिए भी तैयार नहीं है. यही वजह है कि आज महिला कांग्रेस की तमाम महिलाएं हांडी में गौबर लेकर भाजपा कार्यालय की तरफ आए हैं, ताकि भाजपा के लोगों का शुद्धिकरण किया जा सके और महिलाओं की सुरक्षा हो सके.
पढ़ें—