Homeउत्तराखण्ड न्यूजटिहरी से 3 जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों का निर्विरोध चुना जाना तय,...

टिहरी से 3 जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों का निर्विरोध चुना जाना तय, आग बबूला हुई कांग्रेस


टिहरी: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर माहौल गरमाया हुआ है. टिहरी की बात करें तो 3 जिला पंचायत सदस्यों का निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है. क्योंकि, कई प्रत्याशियों के नामांकन रद्द हो गए हैं. इस समय जिला पंचायत अखोड़ी वार्ड सबसे हॉट सीट बनी हुई है. यहां से निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण निर्विरोध जीत सकती हैं. उधर, मामले में कांग्रेसियों में भारी रोष दिखाई दे रहा है.

अखोड़ी वार्ड से सोना सजवाण का फिर से निर्विरोध सदस्य बनना तय: जिला पंचायत अखोड़ी वार्ड से निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण चुनाव लड़ रही हैं. उनके साथ 8 अन्य प्रत्याशी भी यहां से चुनाव मैदान में हैं, लेकिन बुधवार शाम को संपन्न हुई स्क्रूटनी के बाद 7 प्रत्याशियों के नामांकन विभिन्न कारणों से रद्द हो गए हैं.

जिसके बाद अब बीजेपी समर्थित सोना सजवाण और निर्दलीय उम्मीदवार प्रशांत शाह चुनाव मैदान में बचे, लेकिन देर शाम को प्रशांत शाह ने नाम वापस ले लिया, जिससे सोना सजवाण का निर्विरोध बनना तय हो गया. ऐसे में सोना सजवाण लगातार दूसरी बार निर्विरोध जिला पंचायत सदस्य बन सकती हैं.

अखोड़ी वार्ड से इनके नामांकन हुए निरस्त: भिलंगना ब्लॉक के अखोड़ी वार्ड से कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी उमेश सिंह, पवन सिंह, प्रताप सिंह, बुद्धि सिंह, अंबिका, सुमन नैथाणी और विमला देवी के नामांकन विभिन्न कारणों से निरस्त हुए हैं.

“इन प्रत्याशियों के खिलाफ विभिन्न शिकायतें मिली थी. जिसके बाद सभी का पक्ष जाना गया, लेकिन संतोषजनक जवाब न मिलने पर 7 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त हुए हैं.”– राकेश थपलियाल, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर

बताया जा रहा है कि निरस्त हुए सातों प्रत्याशियों ने नगर पंचायत चुनाव में मतदान किया था, जिसका शिकायतकर्ता ने पूरे साक्ष्य रिटर्निंग ऑफिसर को उपलब्ध कराए गए. जिस पर नामांकन रद्द हुआ. बता दें कि सोना सजवाण साल 2019 में निर्विरोध जिला पंचायत सदस्य बनी थीं. साल 2014 और 2019 में टिहरी की जिला पंचायत अध्यक्ष रहीं.

सोना सजवाण (फोटो सोर्स- Facebook)

बिष्टौसी सीट से रामदयाल शाह निर्विरोध चुना जाना तय: वहीं, धनौल्टी विधानसभा की पिछली बार की हॉट सीट रही जिला पंचायत वार्ड नंबर 15 बिष्टौसी सीट पर एकमात्र नामांकन होने पर बीजेपी समर्थित प्रत्याशी रामदयाल शाह का निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है.

बताया जा रहा है कि इस आरक्षित सीट पर बीजेपी के एक बड़े नेता अपने बेटे को चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन रामदयाल शाह की बढ़ती लोकप्रियता के कारण पार्टी ने रामदयाल शाह को सदस्य जिला पंचायत उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा.

भुत्सी सीट से सरिता नकोटी का निर्विरोध चुना जाना तय: धनौल्टी विधानसभा की जिला पंचायत वार्ड संख्या 10 भुत्सी से बीजेपी समर्थित प्रत्याशी सरिता नकोटी और सीता देवी मैदान में थी, लेकिन सीता देवी का नामांकन सहकारी समिति के नो-ड्यूज में त्रुटि होने के कारण निरस्त किया गया, जिसके बाद इस सीट पर सरिता नकोटी का निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है.

कांग्रेस ने लगाए सत्ता और सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप: इधर, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश राणा, प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ने सत्ता और सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कांग्रेस व अन्य प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त करने का आरोप लगाया है.

टिहरी जिले में नामांकन की स्थिति: टिहरी जिले के विभिन्न विकासखंड में विभिन्न पदों पर कुल 7,788 नामांकन पत्र भरा गया था. जिसमें से 404 नामांकन पत्र निरस्त किए गए. सदस्य ग्राम पंचायत के 7,467 पदों के लिए कुल 3,766 नामांकन मिले, जिनमें से 337 नामांकन निरस्त किए गए.

वहीं, प्रधान ग्राम पंचायत के 1,049 पदों के लिए मिले 2,579 नामांकन पत्रों में से 25 निरस्त हुए. जबकि, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 351 पदों के लिए मिले 1,225 नामांकन पत्रों में से 31 निरस्त हुए. वहीं, सदस्य जिला पंचायत के 45 पदों के लिए मिले 218 नामांकन पत्रों में से 11 नामांकन पत्र निरस्त किए गए.

ये है चुनाव कार्यक्रम: बता दें कि बीती 2 जुलाई से 5 जुलाई तक नामांकन पत्रों की ब्रिकी हुई थी. 7 जुलाई से 9 जुलाई तक नामांकन पत्रों की जांच की गई. जबकि, 10 और 11 जुलाई को नाम वापसी की प्रक्रिया की जा रही है. अब 24 जुलाई और 28 जुलाई को वोटिंग होगी. वहीं, 31 जुलाई को एक साथ मतों की गिनती होगी.

सदस्य ग्राम पंचायत निरस्त नामांकन पत्रों की संख्या: सदस्य ग्राम पंचायत के विकासखंड भिलंगना में 142, विकासखंड चंबा में 17, विकासखंड देवप्रयाग में 12, विकासखंड जाखणीधार में 10, विकासखंड जौनपुर में 90, विकासखंड कीर्तिनगर में 12, विकासखंड नरेंद्रनगर में 11, विकासखंड प्रतापनगर में 43 नामांकन पत्र निरस्त किए गए.

प्रधान ग्राम पंचायत निरस्त नामांकन पत्रों की संख्या: प्रधान ग्राम पंचायत के विकासखंड भिलंगना में 10, विकासखंड चंबा में 2, विकासखंड जाखणीधार में 1, विकासखंड जौनपुर में 2, विकासखंड कीर्तिनगर में 1, विकासखंड नरेंद्रनगर में 1, विकासखंड प्रतापनगर में 10 नामांकन पत्र निरस्त किए गए.

सदस्य क्षेत्र पंचायत निरस्त नामांकन पत्रों की संख्या: सदस्य क्षेत्र पंचायत के विकासखंड भिलंगना में 10, विकासखंड चंबा में 1, विकासखंड देवप्रयाग में 1, विकासखंड जाखणीधार में 2, विकासखंड जौनपुर में 3, विकासखंड कीर्तिनगर में 2, विकासखंड नरेंद्रनगर में 2, विकासखंड प्रतापनगर में 10 नामांकन पत्र निरस्त किए गए.

सदस्य जिला पंचायत के निरस्त नामांकन पत्रों की संख्या: वहीं, सदस्य जिला पंचायत के विकासखंड भिलंगना में 8, विकासखंड जाखणीधार में 1, विकासखंड जौनपुर में 2 नामांकन पत्र निरस्त किए गए.

ये भी पढ़ें-

एक नजर