Homeउत्तराखण्ड न्यूजउपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कोटा में बोले, कोचिंग देश के लिए खतरनाक, नई...

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कोटा में बोले, कोचिंग देश के लिए खतरनाक, नई शिक्षा नीति के खिलाफ


कोटा : ट्रिपल आईटी कोटा का चौथा दीक्षांत समारोह शनिवार को रानपुर स्थित कैंपस में आयोजित हुआ. इस समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. समारोह में उपाधि लेने वाले छात्रों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नई शिक्षा नीति की बात की. उन्होंने कहा कि यह देश को आगे ले जाने का काम करेगी, लेकिन कोचिंग संस्थान नई शिक्षा नीति को फॉलो नहीं कर रहे हैं. कोचिंग कल्चर देश के लिए खतरनाक बन रहे हैं. यह सभी नई शिक्षा नीति के खिलाफ है. कोचिंग सेंटर पोचिंग सेंटर बन गए. देश में सीट्स कम हैं और कोचिंग संस्थान पूरे देश भर में खुल गए हैं. वह हमारे बच्चों के दिमाग को रोबोट बना रहे हैं. इससे साइकोलॉजिकल प्रॉब्लम भी बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि नौकरी करने की जगह नौकरी देने वाला बनने के लिए काम करें.

युवा ही भारत की संपदा : जगदीप धनखड़ ने कहा कि भारत आगे बढ़ रहा है. ग्लोबल इन्वेस्टर्स यहां पर आ रहे हैं. यह तेल मिनरल या अन्य संपदा की वजह से नहीं है. यहां की संपदा यूथ है और इन युवाओं की वजह से ही यह आगे बढ़ रहा है. जहां भारत की 65 फीसदी की आबादी 35 साल से कम उम्र की है, जबकि चीन की औसत उम्र 39, यूएएस की 37 और जापान की 48 है. भारत की औसत उम्र ही 29 साल हो रही है, इसीलिए हमें कमिटमेंट करना होगा.

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (ETV Bharat Kota)

पढे़ं. मैं किसी के दबाव में काम नहीं करता, गहलोत मुझे लेकर चिंता मुक्त हो जाएं. : उपराष्ट्रपति

अंकुर और वैभव को मिला गोल्ड मेडल : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बीटेक कंप्यूटर साइंस में टॉप करने वाले अंकुर अग्रवाल और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन के टॉपर ध्रुव गुप्ता को गोल्ड मेडल से नवाजा है. कार्यक्रम में 189 कैंडिडेट्स को उपाधि दी गई है, जिसमें साल 2020 बैच के 2024 में पास आउट बीटेक प्रोग्राम के 185 विद्यार्थियों को डिग्री अवार्ड की गई है. कंप्यूटर साइंस के 123 और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन के 62 कैंडिडेट्स हैं. इसके अलावा चार विद्यार्थियों को एमटेक कंप्यूटर साइंस स्पेशलाइजेशन इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डेटा साइंस की उपाधि भी दी गई है.

कोटा IIIT का दीक्षांत समारोह (ETV Bharat Kota)

पढे़ं. IIIT कोटा दीक्षांत समारोह: गोल्ड मेडलिस्ट में एक का पैकेज 42 लाख तो दूसरा बनेगा एंटरप्रेन्योर

‘रिसर्च में काम करेंगे तो देश आगे बढ़ेगा’ : राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने कहा कि पेटेंट पर केंद्र सरकार खर्च करती है. स्टूडेंट्स रिसर्च में काम करें, जिससे देश को अच्छा फायदा होगा. ज्ञान का उपयोग समाज व देश के हित में करें. टीचर्स ने ज्ञान दिया, वह मार्गदर्शन देगा. जीवन में पाने के लिए सीखने की इच्छा रखना जरूरी है. शिक्षा का अर्थ निरंतर सीखना है. एक पड़ाव पार किया है. पीएम मोदी बोलते हैं, नौकरी मत करो, नौकरी देने का काम करें. इसके लिए बौद्धिक व अन्य क्षमता बढ़ानी होगी.

स्टूडेंट्स को बांटी डिग्रियां

स्टूडेंट्स को बांटी डिग्रियां (ETV Bharat Kota)

पढे़ं. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बोले, ‘भारतीय सेना की विजय के साथ पीएम मोदी के नेतृत्व में जी​ती कूटनीति की लड़ाई’

सेमीकंडक्टर में एमटेक कोर्स : डायरेक्टर प्रो. एनपी पाढ़ी ने संस्थान की एकेडमिक प्रोग्रेस की जानकारी दी, इसमें बताया कि लगभग सभी पास आउट कैंडिडेट का प्लेसमेंट हो गया है. इसमें 65 लाख तक का पैकेज मिला है. यहां आधुनिक इंजीनियरिंग की एआई व डेटा साइंस में कोर्स शुरू हुआ. अब पीएम नरेंद्र मोदी देश को सेमीकंडक्टर के मामले में आगे बढ़ता हुआ देखना चाहते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए ट्रिपल आईटी ने एमटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में स्पेशलाइजेशन सेमीकंडक्टर कोर्स शुरू किया है. साथ ही कहा कि इंटर्नशिप करने गए स्टूडेंट्स प्री रिप्लेसमेंट ऑफर 65 लाख रुपए तक का लेकर आएं हैं. संस्थान से पासआउट कैंडिडेट यूपीएससी भी क्लियर कर चुके हैं.

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े भी रहे मौजूद

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े भी रहे मौजूद (ETV Bharat Kota)

पढे़ं. उपराष्ट्रपति धनखड़ ने किया झुंझुनू जिले में महात्मा गांधी स्कूल के बच्चों से संवाद, स्वदेशी पर जोर

एक पेड़ मां और पिता के नाम लगाया : समारोह में आने के बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने एक पेड़ मां और पिता के नाम लगाया है. इस दौरान उनके साथ राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, विधायक संदीप शर्मा और कल्पना देवी भी मौजूद रहे. उपराष्ट्रपति धनखड़ ने इस दौरान कैंपस का निरीक्षण भी किया. इसके पहले उपराष्ट्रपति धनखड़ ने सुबह 11:25 पर कोटा एयरपोर्ट पहुंचे. उनके साथ राज्यपाल बागड़े भी थे. प्रोटोकॉल से उनका कारगेड जगपुरा रानपुर होता हुआ ट्रिपल आईटी कैम्पस पहुंचा. रास्ते में जगह-जगह पूरी सिक्योरिटी रखी गई. समारोह में दीक्षांत अतिथि के रूप में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े और अध्यक्षता ट्रिपल आईटी कोटा की गवर्निंग बोर्ड के अध्यक्ष रिटायर लेफ्टिनेंट जनरल एके भट्ट ने की. दोपहर 12 बजे समारोह शुरू हुआ. इसके बाद यहां से डेढ़ बजे वापस रवाना हुए.

एक नजर