कॉर्बेट पार्क: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला पर्यटन जोन में वन्यजीव जंतुओं के लिए एक हजार, फलों के पौधारोपण करने पहुंचे सीएम पुष्कर धामी की मुहिम को लाखों युवाओं ने सोशल मीडिया पर देखा। प्रख्यात यूट्यूबर ब्लॉगर सौरव जोशी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ संवाद किया, इस दौरान सीएम धामी ने सोशल मीडिया के जरिए ये संदेश दिया कि हमें वाइल्डलाइफ का संरक्षण करना है।
मानव-वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए जंगल के भीतर जंगली फलों के पेड़ लगाने हैं। इस मुहिम की शुरुआत जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से की जा रही है। श्री धामी ने सौरव जोशी के फॉलोवर्स को ये जानकारी भी दी कि उत्तराखंड के 40 फॉरेस्ट डिविजनों में हरेला पर्व तक एक एक हजार फलदार वृक्षों का रोपण का कार्य पूर्ण हो जाएगा।
उल्लेखनीय है कि सीएम धामी देश में पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने जंगलों में वन्यजीव के आहार की चिंता करते हुए ‘पेड़ सेवा’ शुरू की है। उल्लेखनीय है कि राज्य में 70 फीसदी जंगल है जहां वन्यजीवों के भोजन की कमी महसूस की जा रही है।
सीएम धामी ने सौरव जोशी के 3 करोड़ से अधिक फॉलोवर्स से पेड़ लगाने की अपील की और जन्मदिन, नामकरण आदि संस्कार दिवस पर पेड़ पौधा उपहार में दिए जाने की बात भी कही।
4 मिलियन से अधिक ने देखा
सौरव जोशी के ब्लॉग को कुछ ही घंटों में 41 लाख से अधिक युवाओं ने देख लिया था। इसके अलावा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी सीएम धामी की पेड़सेवा की मुहिम छाई रही।