Homeउत्तराखण्ड न्यूजउत्तराखंड के उत्तरकाशी में फटा बादल, नौगांव क्षेत्र में आई आसमानी आफत,...

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में फटा बादल, नौगांव क्षेत्र में आई आसमानी आफत, सीएम धामी ने डीएम से की वार्ता


देहरादून: उत्तराखंड में आसमानी आफत कम होने का नाम नहीं ले रही है. उत्तरकाशी जिले के नौगांव क्षेत्र मे बादल फटने की सूचन मिली है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी नौगांव क्षेत्र में बादल फटने का संज्ञान लिया. उन्होंने टविटर करते हुआ कहा कि जनपद उत्तरकाशी के नौगांव क्षेत्र में बादल फटने की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी से तत्काल वार्ता कर राहत एवं बचाव कार्यों को युद्धस्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए.

सीएम पुष्कर सिंह धामी के मुताबिक जिला प्रशासन, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ के दल प्रभावित क्षेत्र के लिए रवाना हो चुके हैं. प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर तुरंत पहुंचाने तथा हर संभव मदद में किसी भी प्रकार की देरी न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए भी स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है. ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं.

एक नजर