Homeउत्तराखण्ड न्यूजपेपरलीक प्रोटेस्ट पर सीएम धामी ने फिर दिया बड़ा बयान, जानिये क्या...

पेपरलीक प्रोटेस्ट पर सीएम धामी ने फिर दिया बड़ा बयान, जानिये क्या कहा


देहरादून: सीएम धामी आज नैनीताल दौरे पर रहे. इस दौरान सीएम धामी ने ‘प्रतिभा सम्मान समारोह’ कार्यक्रम में शिरकत की. इस कार्यक्रम में एक बार फिर से सीएम धामी ने देहरादून में चल रहे UKSSSC पेपरलीक प्रोटेस्ट को लेकर बयान दिया. सीएम धामी ने कहा पिछले कुछ दिनों से नकल माफिया पेपर लीक का षडयंत्र रचकर भोले भाले नौजवानों को बरगलाने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं. सीएम धामी ने कहा इन नकल माफियाओं की दाल उत्तराखंड में नहीं गलने वाली है.

सीएम धामी ने नौजवान देश और प्रदेश के भविष्य हैं. सीएम धामी ने कहा हमारी सरकार ने नकल माफिया पर नकेल कसने के लिए प्रदेश में देश का सबसे मजबूत नकल विरोधी कानून लागू किया है.सीएम धामी ने कहा पिछले चार सालों में प्रदेश में 25 हजार से अधिक कैंडिडेट्स को सरकारी नौकरी मिली हैं. ये नौकरियां इन नौजवानों को अपनी प्रतिभा और योग्यता के आधार पर मिली हैं.

सीएम धामी ने देहरादून में पेपरलीक प्रोटेस्ट का भी अपने संबोधन में जिक्र किया. सीएम धामी ने कहा पिछले कुछ दिनों से देवभूमि में नकल माफिया पेपरलीक का षडयंत्र रच रहे हैं. इससे वे भोले भाले नौजवानों को बरगलाने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं.

सीएम धामी ने कहा मेरे जीते जी कोई भी युवाओं के साथ अन्याय नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा UKSSSC पेपरलीक मामले को लेकर जांच की जा रही है. उन्होंने कहा ये मामले एक व्यक्ति विशष से जुड़ा है. उन्होंने कहा इसके प्रभाव की जांच के लिए एसआईटी की जा रही है. उन्होंने कहा छात्रों के हित के लिए वे कोई भी कदम उठाने के लिए तैयार है.

उत्तराखंड में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 21 सितंबर को स्नातक स्तरीय विभिन्न रिक्त पदों के लिए परीक्षा आहूत की थी. जिसमें परीक्षा केंद्र से पेपर शुरू होने के आधे घंटे में ही प्रश्न पत्र के तीन पेज केंद्र से बाहर आ गए थे. इस मामले में सरकार ने SIT का भी गठन कर दिया है. परीक्षा केंद्र से इन तीन पेज को बाहर भेजने वाले खालिद की भी गिरफ्तारी की जा चुकी है.

पढ़ें—

  • UKSSSC पेपर लीक केस, सब इंस्पेक्टर समेत दो पुलिसकर्मी पर भी गिरी गाज, सीओ रुड़की करेंगे जांच
  • UKSSSC पेपर लीक मामला, सेक्टर मजिस्ट्रेट सस्पेंड, जानिये क्यों हुआ एक्शन
  • UKSSSC पेपर लीक केस, रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में होगी SIT जांच, अभी रिजल्ट भी नहीं होगा घोषित
  • UKSSSC पेपर लीक: मास्टर माइंड खालिद की अरेस्टिंग और हंगामे से लेकर जानें हर अपडेट
  • UKSSSC पेपर लीक केस, नेपाली फार्म में हंगामा, पुलिस ने संभाला मोर्चा, जानिये मामला
  • UKSSSC पेपर लीक पर डिफेंस मोड में बीजेपी, कांग्रेस ने बताया कुतर्क, कहा- त्रिवेंद्र को ही घेर रही भाजपा
  • UKSSSC भर्ती परीक्षा: बेरोजगार संघ ने किया पेपर लीक का दावा, आयोग ने माना तीन पन्ने आए बाहर
  • UKSSSC पेपर लीक विवाद, कांग्रेस ने सरकार पर फोड़ा ठीकरा, मसूरी में पुतला दहन
  • UKSSSC पेपर लीक केस, बेरोजगार संघ का देहरादून में प्रदर्शन आज, प्रशासन ने लगाई धारा 163
  • पेपरलीक मामले को लेकर हरक सिंह रावत का बड़ा बयान, बीजेपी को घेरा, जानिये क्या कहा
  • UKSSSC भर्ती परीक्षा: बेरोजगार संघ ने किया पेपर लीक का दावा, आयोग ने माना तीन पन्ने आए बाहर

एक नजर