चमोली: उत्तराखंड में बीते दिनों बारिश ने जमकर कहर बरपाया था, जिसका असर अभी तक देखने को मिल रहा है. तीन जुलाई को उमट्टा क्षेत्र में बदरीश होटल के पास भूस्खलन हो गया था, जिससे बदरीनाथ हाईवे पर बड़ी मात्रा में मलबा आ गया था, जिससे ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ है.
ऐसे में प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 4 जुलाई को शाम 4.30 बजे 6.30 तक यानी दो घंटे के लिए इस इलाके में ट्रैफिक अस्थायी रूप से बंद रखने का निर्णय लिया है. इस दौरान हल्के और दोपहिया वाहनों को कर्णप्रयाग -सिवाई -कालेश्वर मोटर मार्ग से डायवर्ट किया जायेगा.
प्रशासन ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में मलबा हटाने और मार्ग को सुरक्षित बनाए रखने हेतु संबंधित एजेंसियों द्वारा त्वरित कार्रवाई की जा रही है. जिला प्रशासन स्थिति पर लगातार निगरानी रखे हुए है. साथ ही कर्णप्रयाग पेयजल योजना की लाइन भी क्षतिग्रस्त हुई है, जिससे लगभग 5000 की आबादी प्रभावित हो रही है. जल संस्थान द्वारा भी आवश्यक मरम्मत कार्य किए जा रहे हैं.
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने संबंधित विभागों को सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति में शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. पुलिस और राजस्व टीमों को मौके पर तैनात कर दिया गया है. यात्रियों से अपील की जाती है कि वे प्रशासन द्वारा जारी मार्ग का पालन करें और सुरक्षित यात्रा करें.
पढ़ें—