केदारनाथ पहुंचे सबसे ज्यादा श्रद्धालु
अगर धाम में लोगों के पहुंचने पर के आंकड़ों पर नजर डालें तो शुक्रवार को केदारनाथ में 21,758, बदरीनाथ में 13,301, गंगोत्री में 9,554, और यमुनोत्री में 8,478 श्रद्धालु पहुंचे थे. रिपोर्ट ने मुताबिक, अब तक की यात्रा में सबसे अधिक तीर्थयात्री केदारनाथ पहुंचे हैं. यहां दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की कुल संख्या 3,35,177 हो चुकी है. इसके अलावा बदरीनाथ में 1,93,239, गंगोत्री में 1,57,686, और यमुनोत्री में 94,198 श्रद्धालु पहुंचे चुके हैं.