नई दिल्ली : प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने शुक्रवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी है. उन्होंने कहा कि अभी हमें साल भर ऐसी ही तैयारी रखनी होगी. वह सुब्रतो पार्क में आयोजित रक्षा संगोष्ठी में भाग ले रहे थे. ‘नंबर 4 वॉरफेयर एंड एयरोस्पेस स्ट्रेटेजी प्रोग्राम’ के तत्वावधान में ‘एयरोस्पेस पावर : प्रिजर्विंग इंडियाज सोवरेनिटी एंड फर्दरिंग नेशनल इंट्रस्ट्स’ (हवाई शक्ति: भारत की संप्रभुता की सुरक्षा एवं राष्ट्रीय हितों को बढ़ाना) विषय पर एक सेमिनार आयोजित किया गया था.
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीडीएस ने कहा कि आने वाले समय में सेना को टेक्निकल फाइटर्स, इंटेलिजेंट वॉरियर्स और इन्फॉर्मेशन वॉरियर्स की जरूरत पड़ेगी. उन्होंने कहा कि समय बदल रहा है, इसलिए सबको समय के साथ चलना ही होगा. तकनीक का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल होगा, इसलिए हमारे सैनिकों को एजुकेशन का लेवल बढ़ाना होगा, उन्हें सूचना एवं प्रौद्योगिकी के साथ कदम से कदम ताल मिलाना पड़ेगा.
सीडीएस ने कहा कि आजकल के युद्ध में कोई भी उप विजेता नहीं होता है, इसलिए आपको हर समय तैयारी पूरी रखनी होगी. उन्होंने कहा कि इसका उदाहरण देखना हो, तो ऑपरेशन सिंदूर में ही देख लीजिए, यह ऑपरेशन अब भी जारी है, 24 घंटे और 365 दिन हमें अपनी तैयारी पुख्ता रखनी पड़ेगी.
विद्वान योद्धा को परिभाषित करते हुए सीडीएस चौहान ने कहा कि ऐसे व्यक्ति को जटिल परिस्थितियों का विश्लेषण करने की कला सीखनी होगी, उनके सामने अलग-अलग तरह की चुनौतियां आएंगी, इसलिए उन्हें अपने लक्ष्यों और उद्देश्यों को पूरा करने के लिए अपने आप को अपडेट और कैपेबल बनाए रखना होगा.
उन्होंने आगे कहा कि पेशेवर सैनिक विद्वान भी होगा और टेक्निकली साउंड भी होगा, वह इन्फॉरमेशन वॉर का भी योद्धा होगा. सीडीएस ने कहा कि आज के समय में सूचना प्रोद्योगिकी का बड़ा हाथ है, यह इन्फॉरमेशन वॉर का हिस्सा है और आपको इसका प्रतिकार करना आना चाहिए, ऐसा कर सकेंगे तो आप अपने देश की संप्रभुता और राष्ट्रीय हितों को सुरक्षित रख सकेंगे.
आपको बता दें कि 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी थी. इसके जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया. इसके तहत भारत ने पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों के मुख्यालयों पर हमले किए. इन हमलों से पाकिस्तान बौखला गया और उसने भारत पर हमला करने की कोशिश की. पाकिस्तान अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाया और भारत के सामने उसने शांति की अपील की. पाकिस्तान के अनुरोध पर भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को ब्रेक दिया. 10 मई को दोनों देशों के बीच इस पर सहमति बनी थी.
इस कार्यक्रम में भाग लेते हुए भारतीय वायुसेना के उप प्रमुख एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी ने भी ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन के दौरान भारत ने अपनी शक्ति का बड़ा प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि भारत ने दिखा दिया कि वह 50 से भी कम हथियारों के साथ दुश्मन को बातचीत की मेज पर ला सकता है.
ये भी पढ़ें : ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बोले CDS चौहान: नुकसान महत्वपूर्ण नहीं, बल्कि परिणाम मायने रखता है