देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज सोमवार 13 अक्टूबर सुबह 10.45 बजे से सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक शुरू हो गई है. कैबिनेट बैठक में आधे दर्जन से अधिक प्रस्ताव पर मुहर लगने की संभावना है. महिला नीति पर भी मंत्रिमंडल बैठक में चर्चा होने की संभावना है.
आयुष्मान कार्ड पर लिया जा सकता है बड़ा फैसला: दरअसल, महिला नीति का प्रस्ताव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से पहले ही तैयार किया जा चुका है. मंत्रिमंडल की बैठक में आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की प्रक्रिया को सरल बनाए जाने संबंधित प्रस्ताव पर मुहर लगा सकती है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रस्ताव तैयार किया गया है कि परिवार रजिस्टर नकल के जरिए भी अब आयुष्मान कार्ड बनाए जा सकेंगे.
शिक्षा विभाग की ट्रांसफर प्रक्रिया को ऑनलाइन करने का प्रस्ताव: इसके अलावा शिक्षा विभाग की ट्रांसफर प्रक्रिया को ऑनलाइन किए जाने संबंधित प्रस्ताव पर भी मंत्रिमंडल की मुहर लग सकती है. साथ ही रोगी कल्याण समिति के प्रस्ताव पर भी मुहर लगा सकती है. रोगी कल्याण समिति के तहत प्रदेश के ब्लॉक स्तर पर समिति गठित की जाएगी.
खबर अपडेट की जा रही है….

