काशीपुर: उधम सिंह नगर के काशीपुर में आज मुरादाबाद रोड स्थित सूर्या रोशनी लिमिटेड के आसपास का इलाका आज उस वक्त दहल उठा, जब फैक्ट्री परिसर में जोरदार धमाके के साथ हाइड्रोजन सिलेंडर फट गया. सुबह 11:30 बजे हुए इस भीषण विस्फोट की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी.
काशीपुर की फैक्ट्री में विस्फोट: विस्फोट होते ही आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई. फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों में चीख-पुकार मच गई. देखते ही देखते पूरा फैक्ट्री परिसर धुएं के गुबार के साथ डर के साए में घिर गया. हादसे के तुरंत बाद फैक्ट्री प्रबंधन ने सभी कर्मचारियों को छुट्टी देकर बसों से बाहर भेज दिया. पूरे परिसर को सील कर दिया गया है.
हाइड्रोजन सिलेंडर में ब्लास्ट: एचआर हेड संजीव का कहना है कि हादसे में केवल एक महिला को मामूली चोट आई है, लेकिन चश्मदीदों का दावा है कि अंदर मौजूद 10 से 12 लोग झुलस गए हैं और कुछ को गंभीर चोटें भी आई हैं. घटना के बाद पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं. हालांकि फैक्ट्री के अंदर किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है. राहत और बचाव कार्य जारी है. घटना को लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
एक व्यक्ति की मौत की सूचना: इस धमाके ने एक बार फिर से फैक्ट्री सुरक्षा और हाइड्रोजन जैसे खतरनाक गैसों के प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. लोग सहमे हुए हैं और इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो जाने की सूचना मिल रही है.
4 महीने पर हरिद्वार में भी फैक्ट्री में हुआ था ब्लास्ट: इसी साल 6 अप्रैल को हरिद्वार जिले में बहादराबाद क्षेत्र के इब्राहिमपुर मार्ग पर केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगी थी. जलती फैक्ट्री की आग की लपटें इतनी तेज थी कि कई किलोमीटर दूर से दिखाई दी थीं.
ये भी पढ़ें: केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, एक व्यक्ति झुलसा, कईयों के फंसे होने की सूचना, मौके पर जुटा प्रशासन