Homeउत्तराखण्ड न्यूजभरतपुर: यूपी रोडवेज की बस पेड़ से टकराई, 1 की मौत, 25...

भरतपुर: यूपी रोडवेज की बस पेड़ से टकराई, 1 की मौत, 25 घायल, 10 की हालत गंभीर


पेड़ से टकराई बस (ETV Bharat Bharatpur)

भरतपुर: जिले के खेड़ली मोड़ थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. आगरा से जयपुर जा रही उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे एक बबूल के पेड़ से जा टकराई. हादसे में बस में सवार करीब 60 यात्रियों में से 25 घायल हो गए, जिनमें 10 की हालत गंभीर है, जबकि इलाज के दौरान की एक की मौत हो गई. कांस्टेबल भूरी सिंह ने बताया कि घायलों को जयपुर ले जाते समय रास्ते में एक यात्री की मौत हो गई. मृतक की पहचान युधिष्टर (40) पुत्र माधोराम निवासी जयपुर के रूप में हुई है, जो दिल्ली पुलिस में कार्यरत था. शव को जिला अस्पताल दौसा की मोर्चरी में रखवाया गया है.

एएसआई महेश चंद ने बताया कि घटना शनिवार दोपहर करीब 2 बजे बांछरेन गांव के पास तलैया बाबा के समीप हुई. एएसआई के अनुसार बस तेज रफ्तार में थी और चालक ने अचानक बस से नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद बस पेड़ से टकरा गई. भीषण टक्कर से बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. टक्कर इतनी तेज थी कि अंदर बैठे यात्री सीटों से उछलकर गिर पड़े. घटना के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. घटना की सूचना मिलते ही वृताधिकारी भुसावर, एसडीएम भुसावर, थाना खेड़ली मोड़, थाना हलैना और थाना भुसावर की पुलिस टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत व बचाव कार्य में जुट गईं.

इसे भी पढ़ें- जैसलमेर हादसे में 26वीं मौत, 22 साल के ओमाराम ने तोड़ा दम, विशाखा की हालत नाजुक

संतुलन बिगड़ने से हादसा: एएसआई महेश चंद ने बताया कि बस में सभी सीटें भरी हुई थीं और कुछ यात्री खड़े भी थे. हादसे में चालक और कंडक्टर को भी चोटें आई हैं. प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और चालक का संतुलन बिगड़ना मुख्य कारण माना जा रहा है. सूचना मिलते ही खेड़ली मोड़ पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से निकाला.

एएसआई ने बताया कि सभी घायलों को एंबुलेंस से महुआ के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल 10 यात्रियों को जयपुर रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान एक की मौत गई. पुलिस ने बस को किनारे करवाकर यातायात बहाल किया. साथ ही घटना की सूचना परिजनों को दे दी है. हादसे की आगे की जांच जारी है.

एक नजर