चमोली: भारत चीन सीमा को जोड़ने वाली नीती-मलारी हाईवे पिछले 28 घंटे से भाप कुंड के पास बाधित है. जिससे कई गाड़ियां फंस गए हैं. इसके साथ ही कई गांवों का संपर्क तहसील मुख्यालय जोशीमठ से कटा हुआ है. इसके अलावा पोलिंग पार्टियां भी हाईवे बंद होने से फंसी हुई है. फिलहाल, हाईवे को खोलने का प्रयास किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि देर रात तक मार्ग को यातायात के लिए सुचारू किया जा सकता है.
भाप कुंड के पास भारी भूस्खलन से हाईवे हुआ बंद: बीती रोज यानी 21 जुलाई की दोपहर के समय भारत को चीन सीमा से जोड़ने वाला नीती मलारी राष्ट्रीय राजमार्ग भाप कुंड के पास भारी भूस्खलन आने से बंद हो गया था. भूस्खलन के चलते करीब दस मीटर सड़क भी क्षतिग्रस्त हुई है. जिसे बीआरओ यानी बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन की टीम खोलने का प्रयास कर रही है. जहां टीम मलबा हटाने के साथ ही बोल्डर को तोड़ रही है. ताकि, जल्द से जल्द खोला जा सके.
हाईवे को खोलने का प्रयास (फोटो सोर्स- BRO)
भाप कुंड के पास पोलिंग पार्टियों फंसी: बता दें कि 24 जुलाई को पंचायत चुनाव के तहत पहले चरण का मतदान होना है, जिसके लिए पोलिंग पार्टियों को लगातार दुर्गम इलाकों में भेजी जा रही है, लेकिन मार्ग बाधित होने से भाप कुंड के पास भी पोलिंग पार्टियों फंसी हुई है. वहीं, स्थानीय प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची है. जो हाईवे को सुचारू करने का इंतजार कर रही है. हाईवे जैसे ही सुचारु होगा, तभी पोलिंग पार्टियों रवाना हो पाएंगी.
🗳️ लोकतंत्र का पर्व – तैयार चमोली
चमोली जनपद में 24 जुलाई 2025 को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए
📍 जोशीमठ, थराली, नारायणबगड़ एवं देवाल ब्लॉकों से आज पोलिंग पार्टियाँ रवाना हो चुकी हैं। pic.twitter.com/7vT08qlDuj
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) July 22, 2025
पोलिंग पार्टियां हुई रवाना: उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए थराली के 11, देवाल के 16 और नारायणबगड़ के 10 दूरस्थ मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गई हैं. मंगलवार को पंचायत चुनावों के लिए पिंडर घाटी के तीनों विकास खंडों से 37 दूरस्थ मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हुई. पिंडर घाटी के नारायणबगड़, थराली और देवाल विकासखंडों में 24 जुलाई को पहले चरण का मतदान होना है.
देवाल विकासखंड मुख्यालय से झलिया, हरमल, रामपुर, तोरती, पिनाऊ, बलाण, हिमनी, सौरीगाड़, नलधुरा, मानमती, खेता, मोपाटा, मेलखेत, चोटिंग और वाण के दो मतदान केंद्रों पर मंगलवार को पोलिंग पार्टियां रवाना हुई. वहीं, थराली ब्लॉक मुख्यालय से कोलपुड़ी, गेरुड़, मैन, डुंगरी, बुरसोल,चम्माखाल, आलीधार और बूंगा समेत रतगांव के दोनों मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हुई.
इसके साथ ही नारायणबगड़ विकासखंड मुख्यालय से भुल्क्याणी, सुनभी, जाख, भटियाणा, बमियाला, सैंज खैतोली, नलगाव कोट, कोथरा, कफोली, कोठली और चिरखुन के मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हुई है. वहीं, बाकी मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां बुधवार यानी 23 जुलाई को रवाना होगी.
ये भी पढ़ें-