नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर एक अज्ञात व्यक्ति ने अचानक हमला कर दिया. यह घटना उस समय हुई जब रेखा गुप्ता अपने कैंप ऑफिस में जनसुनवाई कर रही थीं. जैसे ही यह हमला हुआ, मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया और अधिकारियों ने तुरंत सुरक्षा व्यवस्था को चौकस किया.
हमलावर के इरादे के बारे में फिलहाल कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है, घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है और हमलावर की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
A mishap happened during Jan Sunvai at CM Residence, Civil Lines. Delhi BJP President Virendraa Sachdeva strongly condemns the attack on CM Rekha Gupta during the weekly Jan Sunvai. Police inquiry to reveal details: Delhi BJP
— ANI (@ANI) August 20, 2025
बीजेपी ने की हमले की निंदा
सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में जनसुनवाई के दिन उक्त व्यक्ति ने हमले का प्रयास किया था. वहीं, दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इसकी निंदा की है.
#WATCH | On an attack on Delhi CM Rekha Gupta during Jan Sunvai at CM Residence, Delhi Congress chief Devender Yadav says, ” this is very unfortunate. cm leads the entire delhi, and i think that the more such incidents are condemned, the less it is. but this incident also exposes… pic.twitter.com/TJ2jOsx9jc
— ANI (@ANI) August 20, 2025
कांग्रेस ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर मुख्यमंत्री आवास पर जनसुनवाई के दौरान हुए हमले पर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। मुख्यमंत्री पूरी दिल्ली का नेतृत्व करती हैं और मुझे लगता है कि ऐसी घटनाओं की जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है। लेकिन यह घटना महिला सुरक्षा की पोल भी खोलती है। अगर दिल्ली की मुख्यमंत्री ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम आदमी या आम महिला कैसे सुरक्षित रह सकती है?”
अधिक जानकारी के लिए इंतजार करें….