रुद्रपुर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज उत्तराखंड के दौरे पर रहे. उत्तराखंड के रुद्रपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इन्वेस्टर समिट ग्राउंडिंग सेरेमनी का शुभारंभ किया. साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड को करोड़ों की विकास योजनाओं की सौगात दी. इन्वेस्टर समिट ग्राउंडिंग सेरेमनी को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड की जमकर तारीफ की. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम धामी के कार्यों को भी जमकर सराहा.
इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा वे उत्तराखंड से नई ऊर्जा लेकर जाते हैं. उन्होंने कहा यहां चारधाम, साधु संत रहते हैं. जिसके कारण इसे देवभूमि कहते हैं. उन्होंने कहा यहां की नदियां आधे भारत को जीवन देने का काम करती हैं. उन्होंने कहा उत्तराखंड में प्रकृति और संस्कृति का अनोखा संगम देखने को मिलता है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा उत्तराखण्ड निवेश उत्सव के लिए वे सीएम धामी को साधुवाद देते हैं. उन्होंने कहा पहाड़ी राज्य में इनवेस्टमेंट लाना पहाड़ चढ़ने जितना मुश्किल हैं, परंतु पुष्कर सिंह धामी ने ये कर दिखाया है.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा टायर टू और टायर 3 शहरों तक यहां से इनवेस्टमेंट किया जा रहा है. यहां की नीति में पारदर्शिता है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा उत्तराखंड को बनाने का काम अटल बिहारी वाजपेयी ने किया. कांग्रेस ने हमेशा इसका विरोध किया. उन्होंने कहा छोटे राज्यों के परिकल्पना अटल जी ने की थी. ये परिकल्पना आज सफल हो रही है. उन्होंने कहा अटल जी के बनाये तो पीएम मोदी संवार रहे हैं. पीएम मोदी लगातार विकास का अलग खाका खींच रहे हैं.अमित शाह ने कहा 2047 तक विकिसित भारत का संकल्प है. जिसे पूरा करने के लिए हर दिन कोशिश की जा रही है.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा आज उत्तराखंड में एक नये उत्साह का संचार है. अमित शाह ने कहा छोटे राज्यों के विकास के बिना विकसित भारत नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा मोदी सरकार छोटे राज्यों के साथ पूर्वोतर के राज्यों के विकास पर जोर दे रही है