Homeउत्तराखण्ड न्यूजतत्काल टिकट की बुकिंग में इस तारीख से हो रहे तमाम बदलाव,...

तत्काल टिकट की बुकिंग में इस तारीख से हो रहे तमाम बदलाव, कंफर्म कराना होगा ओटीपी और आधार भी जरूरी


हैदराबाद: केंद्र की मोदी सरकार जब से सत्ता में आई है, तभी से हर सेक्टर में अमूलचूल परिवर्तन और डेवलेपमेंट हो रहा है. सबसे ज्यादा बदलाव और विकास किसी भी क्षेत्र में देखा गया है वह है रेलवे. सरकार ने तो भारतीय रेलवे की तो काया ही पलट दी है. इसी सिलसिले में अब इंडियन रेलवे ने एक और बड़ा कदम उठाया है. जानकारी के मुताबिक यह कदम तत्काल टिकट को लेकर है.

बता दें, यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे में बड़ा फैसला लिया है. यात्रियों को ट्रेनों में कंफर्म सीट मिल सके इसके लिए रेलवे ने तत्काल टिकट की बुकिंग के नियमों में कुछ फेरबदल किया है. अब तत्काल टिकट सिर्फ आधार कार्ड के सत्यापन के बिना नहीं हो सकेंगे. टिकटों की बुकिंग अब आधार सत्यापित आई-डी से की जा सकेगी. सरकार ने यह फैसला टिकटों की कालाबाजारी पर रोक लगाने के चलते लिया है.

इस महीने की शुरुआत में ही सरकार ने बताया गया था कि पिछले 6 महीनों के दौरान 2.5 करोड़ से अधिक संदिग्ध आई-डी को ब्लॉक किया गया है. वहीं, अब से तत्काल ई-टिकट की बुकिंग के लिए आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है. वहीं, अगर कोई शख्स काउंटर पर जाकर तत्काल टिकट बुक करवाता है तो उसको मोबाइल नंबर और उस पर आने वाले ओटीपी को बताना होगा. तभी बुकिंग संभव होगी. इससे टिकटों की कालाबाजारी पर लगाम लगेगी और आम जनता को काफी लाभ होगा.

यह भी जानें
रेलवे विंडो या काउंटर पर जाकर कोई शख्स तत्काल टिकट की बुकिंग करवाता है तो उसके आधार कार्ड पर जो मोबाइल नंबर दर्ज है, उस पर एक ओटीपी भेजा जाएगा. जब ये ओटीपी कंफर्म होगा तभी तत्काल टिकट बुक किया जाएगा. सबसे महत्वपूर्ण बता यह है कि तत्काल टिकट बुकिंग के पहले आधे घंटे केवल ऑनलाइन और स्टेशन पर पीआरएस काउंटर से टिकट बुक कराने वालों के लिए रिजर्व होंगे. उसके बाद ही एजेंट और रजिस्टर्ड एजेंसियां टिकट बुक कर पाएंगी.

इसका मतलब एजेंट एसी क्लास के लिए सुबह 10 बजकर 30 मिनट से और नॉन एसी के लिए सुबह 11 बजकर 30 मिनट के बाद से ही टिकटों की बुकिंग कर सकेंगे. इसके पहले केवल ऑनलाइन और विंडो टिकट उपयोगकर्ताओं के लिए समय होगा.

1 जुलाई से बदल रहे टिकटों के बुकिंग के नियम-

  1. 1 जुलाई 2025 से आईआरसीटीसी(IRCTC) ऐप पर तत्काल टिकटों की बुकिंग केवल आधार सत्यापित आई-डी से की जाएगी.
  2. आधार प्रमाणीकरण के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजने की शुरुआत 15 जुलाई से होगी.
  3. वहीं, तत्काल टिकट की बुकिंग के लिए सॉफ्टेयर में भी कुछ बदलाव किए गए हैं.
  4. वहीं, विंडो टिकट के लिए बुकिंग करने वाले शख्स को मोबाइल नंबर बताना होगा. उसपर एक ओटीपी भेजा जाएगा. सत्यापित होने के बाद ही टिकट कंफर्म होगी.

पढ़ें: रेलवे की नई पहल: अब 10 मिनट पहले बुक होगा आपका तत्काल टिकट, जानें पूरा प्रॉसेस

एक नजर